Laver Cup में अपना Farewell Match खेल Roger Federer हुए Emotional, Fans और Supporters को दिया धन्यवाद

Tennis, Laver cup, Roger Federer, last match of federer, Hasta Siempre Roger, US Open,

दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रोजर फेडरर (Roger Federer, Retirement) को अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद लेवर कप के दौरान मौजूद उनके जोड़ीदार और दोस्त राफेल नडाल ने भी भीगीं पलकों से फेडरर को विदाई दी. इतना ही नहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर भी मैच के बाद टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने के समय रोते हुए नजर आये और कहा कि मैं खुश हूं.