IPL इतिहास में सिर्फ इन दो बल्‍लेबाजों के नाम 150 से कम पारियों में 5000 रन पूरे करने का कमाल

April 23, 2025

Credit: Getty

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नॉटआउट 57 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

केएल राहुल की फिफ्टी

Credit: Getty

केएल राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेजाब बन गए हैं.

5000 रन पूरे

Credit: Getty

उन्‍होंने महज 130 पारियों में 5000 रन पूरे करने का कमाल किया. 

130 पारी

Credit: Getty

राहुल डेविड वॉर्नर के बाद 150 से कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने बल्‍लेबाज बन गए हैं.

राहुल का कमाल 

Credit: Getty

डेविड वॉर्नर ने 2020 में 135 पारियों में अपने 5000 आईपीएल रन पूरे किए थे.

वॉर्नर को छोड़ा पीछे 

Credit: Getty