युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में पाकिस्तान ए के खिलाफ गेंद से कमाल किया. उन्होंने दो गेंद में दो विकेट चटकाकर भारत ए को मैच में वापसी कराई. रियान पराग ने लगातार दो गेंद में ओमैर यूसुफ और कासिम अकरम के विकेट लिए. इससे तेजी से रन जोड़ रही पाकिस्तानी टीम की स्पीड पर ब्रेक लगे. पराग ने इनमें से एक शिकार तो खुद ही कैच लपककर किया. इस कैच के दौरान उन्होंने कमाल की चुस्ती दिखाई और जमीन से एक इंच पहले गेंद को लपक लिया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान बल्लेबाजों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन जोड़े जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई. 27 ओवर में दो विकेट पर 183 रन बनाकर पाकिस्तानी टीम मजबूत स्थिति में थी. 28वां ओवर डालने के लिए पराग आए. उन्होंने अपने पहले ओवर में केवल चार रन ही दिए थे. दूसरा ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर यूसुफ सामने की तरफ शॉट खेल बैठे. इस पर पराग ने दायीं तरफ डाइव लगाते हुए गेंद को जमीन के बिलकुल पास लपक लिया. हालांकि कैच को लेकर शुरू में असमंजस था कि कहीं गेंद जमीन से तो नहीं टकरा गई. ऐसे में थर्ड अंपायर की मदद ली गई. रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कैच को सही माना और पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करार दिया.
यूसुफ अच्छे रंग में दिख रहे थे और चार चौकों से 35 रन बना चुके थे. उनका विकेट मिलना भारतीय टीम के लिए बड़ी कामयाबी रही. उनके जाने के बाद कासिम अकरम बैटिंग के लिए आए. मगर वे पहली ही गेंद पर चलते बने. पराग की गेंद पर अकरम ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे डीप मिडविकेट पर खड़े हर्षित राणा के पास गई. उन्होंने कोई गलती नहीं की और आराम से कैच लपक लिया. इस तरह लगातार दूसरी कामयाबी भारत को मिली. अब पराग हैट्रिक पर थे लेकिन पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने हैट्रिक बॉल को आराम से खेला और विकेट नहीं दिया.
पराग ने इस ओवर में केवल दो रन खर्च किए. इनमें से एक वाइड से था. उनके ओवर ने पाकिस्तान की बैटिंग की लय को बिगाड़ दिया. अगले ओवर में हारिस को निशांत सिंधू ने आउट कर दिया. इससे पाकिस्तान ने 10 गेंद में तीन विकेट गंवा दिए. साथ ही उसकी रनगति भी बुरी तरह गिर गई.
ये भी पढ़ें
6 साल पहले बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ऐसा, अब हंगरगेकर से हुई ये बड़ी गलती, चौंक गई पूरी टीम, VIDEO
ऋषभ पंत के फैंस को बड़ा झटका, टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर ने कहा- वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएगा विकेटकीपर बल्लेबाज
Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे