धोनी से टिप्स लेकर सुधारी बैटिंग, बॉलिंग में भी बना भरोसेमंद, अब T20 World Cup पर गड़ाई नज़रें, हार्दिक की बढ़ेगी मुश्किलें!

शिवम दुबे 2019 में भी टीम इंडिया में आए थे मगर तब असर नहीं डाल पाए थे. इसके बाद बाहर हो गए. 2023 में एशियन गेम्स के जरिए उन्होंने दोबारा वापसी की.

Profile

Shakti Shekhawat

शिवम दुबे (बाएं) ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 60 रन की पारी से भारत को जीत दिलाई.

शिवम दुबे (बाएं) ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 60 रन की पारी से भारत को जीत दिलाई.

Highlights:

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 60 रन बनाए और एक विकेट लिया.

शिवम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जीत के हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे. उन्होंने 40 गेंद में 60 रन की पारी खेली. साथ ही बॉलिंग में दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. इस तरह शिवम ने टी20 फॉर्मेट में अपनी काबिलियत दर्शाई. वे अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन की उम्मीद लगा रहे हैं. उनका कहना है कि यह सपना है लेकिन वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. दुबे 2019 में भी टीम इंडिया में आए थे मगर तब असर नहीं डाल पाए थे. अब उनका खेलना बदला हुआ लगता है. वे 2023 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा थे.

 

30 साल के शिवम ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कहा, 'हरेक क्रिकेटर का यह सपना है कि वह देश की जीत में मदद करें और योगदान दें. इसलिए वह बात दिमाग में रहती है. लेकिन अभी इसके लिए काफी समय बचा हुआ है. इसलिए मैं कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहूंगा.' बॉलिंग और बैटिंग दोनों से निरंतर प्रदर्शन करने पर शिवम दुबे खुद को हार्दिक पंड्या के मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर सकते हैं.

 

धोनी के साथ से सुधरा खेल

 

शिवम के खेल में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद बदलाव देखने को मिला है. वे खुद भी इस बात को मानते हैं. उनका कहना है कि एमएस धोनी की वजह से उनके व्यवहार और अप्रॉच में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, 'जब मैं बैटिंग के लिए आया तो मैंने जो कुछ एमएस धोनी से मैच खत्म करने को लेकर सीखा था उसे लागू करना चाहता था. मैं माही भाई से बात करता रहता हूं. वह मुझसे कहते हैं कि अलग-अलग हालात का कैसे सामना करना है. उन्होंने मुझे दो-तीन टिप्स दिए हैं और मेरी बैटिंग को रेट किया है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर वह बैटिंग को रेट करते हैं इसका मतलब है मैं अच्छा खेल रहा हूं. उसकी वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया.'

 

बॉलिंग और रोहित की कप्तानी पर क्या बोले शिवम

 

शिवम को मोहाली में ऑल राउंड खेल की बदौलत भारत को छह विकेट से जीत दिलाने पर प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. वे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. वे हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से बिहार के खिलाफ खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से छाप छोड़ी थी. शिवम को लगता है कि रोहित और धोनी की कप्तानी एक जैसी है. उन्होंने कहा, 'दोनों ने मुझे ऊपर बैटिंग करने दी. काफी काम करना है और मुझे पता है कि वे मेरा साथ देंगे और चाहेंगे कि मैं अच्छा करूं. इसलिए मुझे काफी अच्छा लग रहा.'

 

शिवम ने अपनी बॉलिंग को लेकर कहा, 'बदलाव अचानक से नहीं हुए हैं. ऑफ सीजन में मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया. इसे बाद मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी बॉलिंग की जिससे कि चीजों में बदलाव आए. मैं सही जगह बोल डालने और स्पीड हासिल करने में कामयाब रहा.'

 

ये भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर हैलीकॉप्टर लेकर BBL मैच खेलने पहुंचे, मैदान में ही हुई लैंडिंग, देखिए Video
पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड की टीम में कोरोना की एंट्री, स्‍टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
4 दिन पहले लिया संन्यास अब 35 गेंद में फोड़े 85 रन, मुंबई इंडियंस की बॉलिंग का बनाया खिलौना, सुपर जायंट्स शान से जीते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share