Asia Cup से पहले पाकिस्तानी पेस बॉलिंग का कहर, अफगानिस्तान को 59 पर समेटा, रऊफ को 5 विकेट, 13 साल में सबसे छोटा स्कोर बचाया

Pakistan vs Afghanistan ODI: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान को तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में 142 रन से धो डाला.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Pakistan vs Afghanistan ODI: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान को तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में 142 रन से धो डाला. 201 का मामूली से स्कोर को उसके तेज गेंदबाजों ने पहाड़ सा बना दिया और अफगान टीम को 59 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए. उन्होंने इसके लिए महज 18 रन खर्च किए. उनके अलावा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को दो और नसीम शाह को एक विकेट मिला. इससे अफगानिस्तान अपने वनडे इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर निपट गया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ किसी टीम ने सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले पाकिस्तानी टीम इमाम उल हक के अर्धशतक के बावजूद 201 रन पर निपट गई थी. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 24 अगस्त को होगा.

 

हंबनटोटा में खेले गए मुकाबले में टक्कर अफगानिस्तान के स्पिनर्स और पाकिस्तानी पेसर्स की थी जिसमें निश्चित रूप से बाबर आजम (Babar Azam) की टीम कामयाब रही. रऊफ ने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट लिए जिससे पाकिस्तान ने 2010 के बाद पहली बार इतने छोटे स्कोर का बचाव किया. अफगानिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया. उसकी तरफ से केवल रहमानुल्लाह गुरबाज (18) और अजमतुल्लाह ओमरजई (16) ही ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके. ओमरजई रिटायर्ड हर्ट होकर वापस गए. पांच अफगान बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला और बाकी के चार में मोहम्मद नबी सात रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर थे.

 

 

अफगानिस्तान की बैटिंग को ढहाने का सिलसिला शाहीन अफरीदी ने शुरू किया. उन्होंने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंद में इब्राहिम जादरान और रहमत शाह को चला किया. अगले ओवर में नसीम शाह की गेंद पर शादाब खान ने कमाल का कैच लिया और हशमतुल्लाह शाहीदी को रवाना कर अफगानिस्तान का स्कोर चार रन पर तीन विकेट कर दिया. इसके बाद वापसी हो ही नहीं पाई. जैसे ही रऊफ अटैक पर आए उसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई.

 

पाकिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ

 

इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अफगान स्पिन के आगे संघर्ष करना पड़ा. ओपनर फख़र जमां पहले ही ओवर में फजलहक फारुकी की गेंद पर स्लिप में लपके गए. मुजीब उर रहमान ने कप्तान बाबर आजम को खाता तक नहीं खोलने दिया. इससे सात रन पर दो विकेट गिर गए. इमाम ने 94 गेंद में दो चौकों से 61 रन की जुझारू पारी खेली. उनके अलावा शादाब खान ने 39 और इफ्तिखार अहमद ने 30 रन जुटाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. लेकिन पाकिस्तान 47.1 ओवर में ऑलआउट हो गया. अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार उसकी पारी सिमटी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs IRE 3rd T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कोच ने दिया यह संकेत, तिलक की फॉर्म पर भी बोले

Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share