अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने. सात मैच में 314 रन बनाकर उन्होंने भारत को नौवीं बार एशिया का विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने पर 15 हजार अमेरिकी डॉलर और एक चमचमाती एसयूवी कार मिली जिसका नाम हवाल एच9 (Haval H9) है. भारतीय बल्लेबाज को जब यह कार दी गई तब उन्होंने गाड़ी चलाने का इशारा कर खुशी जाहिर की. वहीं भारतीय टीम ने भी कार को लेकर काफी जश्न मनाया. बाद में अभिषेक और शुभमन गिल दोनों इस गाड़ी को चलाते दिखे.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने पर कौनसी कार मिली
अभिषेक शर्मा को हवाल एच9 नाम की एसयूवी कार दी गई. यह कार अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. खाड़ी देशों में यह कार काफी पसंद की जाती है. यूएई, ओमान, सऊदी अरब जैसे देशों में हवाल एच9 कार उपलब्ध है.
हवाल एच9 कार की कीमत क्या है
हवाल एच9 कार की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 25 लाख से 33 लाख रुपये के बीच है. हवाल कार की सऊदी अरब की जो वेबसाइट है उस पर इसकी कीमत 1.42 लाख सऊदी रियाल लिखा है.
हवाल एच9 कार में क्या खासियत है
हवाल एच9 कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलिंडर गैसोलिन इंजन है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक जेडएफ ट्रांसमिशन है. इसमें छह एयरबैग्स आते हैं. हवाल एच9 कार में ऑटो, इको, स्पोर्ट, सैंड, स्नो, मड और लॉ रेंज ड्राइव मोड आते हैं.
हवाल एच9 कार कौनसी कंपनी बनाती है
हवाल एच9 कार चीन की ग्रेट वॉल मोटर (GWM) नाम की कंपनी बनाती है. सबसे पहले 2014 में यह कार लॉन्च हुई थी. 2024 में इसकी दूसरी जेनरेशन बाजार में उतारी गई. यह कार टोयोटो लैंड क्रूजर प्राडो और मित्सुबिशी पजेरो से प्रतिस्पर्धा करती है. चीन के साथ ही रूस में भी इस कार की असेंबलिंग होती है. डीजल और पेट्रोल दोनों वैरियंट में यह उपलब्ध है. हवाल एच9 कार बनाने वाली कंपनी GWM का चीन के बाओडिंग में मुख्यालय है. यह कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर भी काम करती है. GWM ने हवाल कार की कामयाबी के चलते 2013 में इसे एक ब्रैंड के रूप में ही लॉन्च कर दिया. हवाल के नाम से अब सिर्फ एसयूवी ही बेची जाती है.
GWM कंपनी किन-किन देशों में कार बेचती है
GWM अपनी कारें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूरोप, बुल्गारिया, रूस, ईरान, पाकिस्तान, थाईलैंड, मलेशिया, साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसे देशों में बेचती है.
ADVERTISEMENT