अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब, डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, अयूब भी रह गए हैरान, VIDEO

अभिषेक शर्मा ने पहले साहिबजादा फरहान का कैच ड्रॉप किया और फिर साइम अयूब का डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इस दौरान वो जोश में दिखे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम अयूब का कैच लेते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने लिया धांसू कैच

साइम अयूब को भेजा पवेलियन

दो कैच ड्रॉप करने के बाद टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों को करारा जवाब दिया. अभिषेक शर्मा ने पहले साहिबजादा फरहान का कैच ड्रॉप किया और फिर साइम अयूब का हैरतअंगेज कैच लेकर सभी को हैरान दिया. ये 11वें ओवर में हुआ जब ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अयूब को लेंथ बॉल डाली. इस गेंद ने एक्स्ट्रा बाउंस लिया और सीधे बैटर का टॉप एड्ज लेकर हवा में चली गई. ऐसे में अभिषेक ने डाइव लगाकर कैच ले लिया.

सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे को गेंदबाजी अटैक पर लेकर आए. ऐसे में ये प्लान काम कर गया और दुबे की गेंद पर अभिषेक ने मैदान पर डाइव लगा कैच ले लिया. ये कैच हैरतअंगेज था जिसे देख साइम भी दंग रह गए. अभिषेक ने जैसे ही ये कैच लिया वो हवा में उछल पड़े और आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि अभिषेक ने फरहान का कैच ड्रॉप किया था.

IND vs PAK: पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज की फिफ्टी लगाने के बाद भड़काऊ हरकत, किया 'गन सेलिब्रेशन', उठे सवाल, Video

भारतीय फील्डर्स ने छोड़े कैच

हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टम्प की ओर गेंद डाली. ऐसे में फरहान ने इसे घुमाया लेकिन वो बैट का बॉटम कनेक्ट नहीं कर पाए. इस तरह गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहां अभिषेक शर्मा खड़े थे. अभिषेक दौड़ते हुए आए लेकिन आसान सा कैच लपक नहीं पाए. इस दौरान फरहान ने खाता भी नहीं खोला था. लेकिन बाद में जाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया.

इसके अलावा 5वें ओवर की चौथी गेंद वरुण चक्रवर्ती के पास साइम अयूब को पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन वो चूक गए. साइम अयूब 4 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी वरुण ने राउंड दी विकेट गूगली डाली जो उन्होंने सीधे हवा में खेल दी. ऐसे में टॉप एड्ज लगा और गेंद सीधे शॉर्ट फाइन पर लगे कुलदीप के पास गई. कुलदीप ने इस कैच को टपका दिया. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर एक और कैच छोड़ा लेकिन ये आसान कैच नहीं था, हालांकि उनसे गेंद भी नहीं रुकी. भारतीय फील्डर्स के चलते गेंदबाजों ने पावरप्ले में काफी रन लुटाए.

पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में भारतीय फील्डर्स ने डुबोई लुटिया, पहले अभिषेक और फिर कुलदीप ने छोड़ा लड्डू कैच, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share