Asia cup 2025: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर चार के मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं. पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को तूफानी शुरुआती दिलाई. अभिषेक ने शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि वह अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: भारत के खिलाफ 'गन सेलिब्रेशन' करने वाले साहिबजादा फरहान का बड़बोलापन जारी, बोले- मुझे लोगों की कोई परवाह नहीं
इस मैच के दौरान अभिषेक की फैमिली भी स्टेडियम में मौजूद थीं और वह उनकी पारी और टीम की जीत से काफी खुश हैं. अभिषेक की बहन कोमल शर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि उनका भाई जल्द ही शतक जड़ेगा. अभिषेक की बहन ने कहा-
मुझे आज सचमुच बहुत गर्व हो रहा है. सच कहूं तो मैं इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. यह एशिया कप का तीसरा या चौथा मैच है, जहां हम आए हैं और मैं हमेशा से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखना चाहती थी. आज न सिर्फ़ हमें यह देखने का मौका मिला, बल्कि उसने शानदार प्रदर्शन भी किया.
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे ज़्यादा और क्या चाहिए? आप शायद मेरे चेहरे पर साफ देख सकते हैं कि हम काफी उत्साहित हैं, बेहद खुश हैं और सबसे बढ़कर हमें उन पर काफी गर्व है. मेरे हिसाब से अभिषेक के लिए आसमान ही सीमा है. वह सबको साबित करेंगे कि वह वाकई में कितने टैलेंटेड हैं और मुझे विश्वास है कि वह और भी ऊंचाइयों को छुएंगे.
कोमल ने आगे कहा कि-
आगे क्या होगा, मुझे यकीन है कि वह बहुत जल्द शतक लगाएंगे. उन्होंने हमें पहले ही प्राउड फील कराया है, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में उसके पहले शतक का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ़ और शाहीन अफरीदी का डटकर सामना किया. दोनों ने 59 गेंदों में 105 रन की पार्टनरशिप करके भारत की जीत क नींव रखी थी.
IND vs PAK: 'भारत के पास AK-47 के जवाब में ब्रह्मोस था', पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अपनी ही टीम का उड़ाया मजाक, कहा- ये तो महा धुलाई थी
ADVERTISEMENT