'मैं अगर पहले आ जाता तो...', अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के डेब्यू के 5 साल बाद टीम इंडिया में मौका मिलने पर दिया मस्त जवाब

अभिषेक शर्मा 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उनके साथ खेले शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को पांच-छह साल पहले ही भारत की सीनियर टीम में मौका मिल गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma of India raises his bat

बांग्लादेश के सामने फिफ्टी जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए सीनियर लेवल पर 2024 में डेब्यू किया.

अभिषेक शर्मा के साथी शुभमन गिल ने 2019 में भारत के लिए पदार्पण किया था.

अभिषेक शर्मा ने अंडर 19 क्रिकेट से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में लगे समय पर जवाब दिया है. उनका कहना है कि उनके साथ के कुछ खिलाड़ी जल्दी आगे चले गए लेकिन उन्हें समय लगा मगर इसके कोई दिक्कत नहीं है. अभिषेक शर्मा ने बताया कि 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से सीनियर टीम में शामिल होने में छह साल लगे लेकिन इस समय में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उनके साथी रहे पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल काफी पहले भारतीय टीम का हिस्सा बन गए. शॉ ने 2018 में ही भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया तो शुभमन ने 2020 में ऐसा किया. उन्होंने 2019 में वनडे डेब्यू कर लिया था.

भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से क्यों नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी, फाइनल से पहले की इस हरकत ने सूर्या सेना को दिलाया गुस्सा

अभिषेक शर्मा ने देरी से टीम इंडिया में मौका मिलने पर क्या कहा

 

अभिषेक ने एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने के बाद कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने साथ के बाकी खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें जल्दी मौका नहीं मिला. उनके कुछ साथी लिफ्ट से आगे निकल गए और वे सीढ़ियों से आगे बढ़े मगर उन्हें इसका फायदा हुआ है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, कुछ को सीधे टीम इंडिया में मौका मिल गया. कुछ को सब कुछ करना होता है. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सब कुछ सीखने की जरूरत थी. क्योंकि एक खिलाड़ी के तौर पर अगर मैं पहले सीधे टीम में आ जाता तो मुझे यह सब सीखने का मौका नहीं मिलता.

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कितने रन बनाए

 

अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा सात मैच में 314 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए और उनकी स्ट्राइक रेट 200 के करीब रही. उन्हें 2024 में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है. तब से वे टी20 की टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. इससे पहले अभिषेक ने घरेलू क्रिकेट में कमाल किया. उन्होंने बताया, मुझे कई सारी चीजों को आजमाने के लिए काफी समय मिला. बहुत सारे खिलाड़ियों को इस तरह का समय नहीं मिलता है. मुझे काफी समय मिला इसलिए मैंने अपने खेल पर काम किया.

अभिषेक शर्मा का कैसा है टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

 

अभिषेक वर्मा अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वे 24 मुकाबले खेल चुके हैं और 196 की स्ट्राइक रेट व 36.91 की स्ट्राइक रेट से 849 रन उनके नाम हैं. दो शतक व पांच अर्धशतक वे बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में भारत के लिए अभिषेक ने 78 चौके व 60 छक्के लगाए हैं.

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 फाइनल से पहले कौनसी चोट लगी थी, कब तक रहेंगे खेल से बाहर, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share