AFG vs HK Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने 94 रन की धमाकेदार जीत से खोला खाता, हांग कांग की एशिया कप में लगातार नौवीं हार

AFG vs HK Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह ओमरजई के ऑलराउंड खेल, सदीकुल्लाह अटल की शानदार बैटिंग और गुलबदीन नईब व फजलहक फारूकी की बैटिंग से हांग कांग को धूल चटाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 188 का स्कोेर बनाया.

हांग कांग की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी.

अफगानिस्तान ने 94 रन के अंतर के साथ एशिया कप में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की.

AFG vs HK Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में हांग कांग पर 94 रन की बड़ी जीत दर्ज की. अबू धाबी में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में अफगान टीम ने अजमतुल्लाह ओमरजई (53) और सदीकुल्लाह अटल (73) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. ओमरजई ने बाद में बॉलिंग व फील्डिंग में भी कमाल किया और हांग कांग को नौ विकेट पर 94 रन के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. इस टीम की ओर से बाबर हयात 39 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. गुलबदीन नईब और फजलहक फारूकी दो विकेट के साथ सबसे सफल अफगान गेंदबाज रहे.

Asia Cup 2025: सैमसन ही नहीं रिंकू सिंह भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रहेंगे बाहर? यह खिलाड़ी होगा फिनिशर!

हांग कांग ने मैच के पहले 10 ओवर तक अफगानिस्तान को बांधे रखा. इसके बाद भी उसके पास मौके थे लेकिन फील्डर्स ने कई आसान से कैच टपकाए. इससे अफगानिस्तान ने आखिरी 10 ओवर में 111 रन बना दिए. वहीं बैटिंग में हांग कांग के बल्लेबाज लापरवाही से खेलते दिखे और दो बड़े बल्लेबाज रन आउट हो गए. हांग कांग को एशिया कप में लगातार नौवीं हार झेलनी पड़ी. 

AFG vs Hong Kong मैच में कौनसे रिकॉर्ड बने

 

- अफगानिस्तान ने 94 रन के अंतर के साथ एशिया कप में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान 155 और भारत 101 रन के अंतर के साथ उससे आगे हैं.

- अफगानिस्तान और हांग कांग के एशिया कप मुकाबले में आठ कैच टपकाए गए. ये 2020 के बाद से पुरुष टी20 के किसी मुकाबले में संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं.

- हांग कांग ने अफगानिस्तान के पांच कैच छोड़े. टी20 एशिया कप में एक पारी में यह सर्वाधिक है.

- हांग कांग के आयुष शुक्ला ने 54 रन खर्च किए और दो विकेट लिए. एशिया कप में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल है.

 

हांग कांग की घटिया बैटिंग

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग कांग की बैटिंग कभी भी अफगान टीम को चुनौती देते नहीं दिखी. पारी की दूसरी गेंद पर ही अंशुमन रथ बिना खाता खोले आउट हो गए. वे फजल हक फारूकी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. जीशान अली पांच रन बना सके और ओमरजई के शिकार बने. निजाकत खान (0) रन आउट हुए तो कल्हण चल्लू की पारी का अंत भी इसी तरह से हुआ. किंचित शाह छह रन बनाकर नूर अहमद की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. इससे 43 पर आधी टीम पवेलियन में थी. इस बीच एक छोर पर बाबर हयात डटे रहे. वे खुल कर नहीं खेल पाए. उन्होंने तीन छक्कों से 43 गेंद में 39 रन की पारी खेली. वे गुलबदीन की गेंद पर 63 के कुल स्कोर पर आउट हुए.

इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के पास मौका नहीं था कि वे मैच का नतीजा बदल पाते. गुलबदीन ने आठ रन देकर दो और फारूकी ने 25 रन पर दो विकेट लिए.

अफगानिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ

 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज (8) और इब्राहिम जादरान (1) सस्ते में आउट हो गए. 26 रन पर इन दोनों के विकेट गिरे. ऐसे में अटल ने अनुभवी मोहम्मद नबी (33) के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 77 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर नबी आउट हो गए. उनका विकेट किंचित शाह ने लिया. गुलबदीन नईब पांच रन बना सके. 

ओमरजई की तूफानी बैटिंग

 

छठे नंबर पर उतरे ओमरजई ने पारी को पंख दे दिए. उन्होंने और अटल ने मिलकर 82 रन की तेज साझेदारी की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 35 गेंद में यह पार्टनरशिप की. ओमरजई ने 20 गेंद में दो चौकों व पांच छक्कों से फिफ्टी पूरी की. अटल अंत तक नाबाद रहे. उनकी पारी में छह चौके व तीन छक्के शामिल रहे. हांग कांग की ओर से आयुष शुक्ला व किंचित शाह ने दो-दो विकेट लिए.

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने प्रैक्टिस में लगाई आग, उड़ाए 25-30 छक्के, मैदान से बाहर मारे बहुत सारे शॉट्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share