'अर्शदीप सिंह को अगर बाहर रखा जाता है तो इन लोगों का नाराज होना बनता है', भारत- पाक मुकाबले से पहले आर अश्विन का बड़ा बयान

आर अश्विन ने कहा कि अगर किसी गेंदबाज को बाहर बिठाया जाता है तो उसको नाराज होना बनता है. गेंदबाजों को सीरियस होना होगा. अच्छी फॉर्म के बावजूद अर्शदीप बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान अर्शदीप सिंह और बुमराह

Story Highlights:

आर अश्विन ने अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया है

अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी कम्युनिटी को सीरियस होना होगा

टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट पेसर अर्शदीप सिंह को लेकर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जाना है. कई भारतीय फैंस इस मैच के खिलाफ हैं, वहीं कुछ ही इसका सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच अश्विन ने गेंदबाजों के लिए आवाज उठाई है. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की टी20 टीम ने अब एक एक्स्ट्रा बैटर खिलाना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में खिलाएगा. लाइनअप में एक पेसर शामिल हो सकता है.

Asia cup 2025: 'तुमने अंकलों से भरी टीम को हराया था', IND vs PAK मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर ने की पाकिस्‍तान की गजब बेइज्‍जती

अर्शदीप का नाराज होना जायज है: अश्विन

जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी हुई है. जबकि अर्शदीप सिंह को ओपनिंग मुकाबले में यूएई के खिलाफ बाहर रखा गया. वहीं कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला मिस कर सकते हैं. ऐसे में अश्विन ने कहा कि, अर्शदीप की जगह प्लेइंग 11 में बनती है. अगर आप गिल को ओपनर खिलाते हो तो सूर्य को आप नंबर 4 पर और बुमराह को नंबर 11 पर खिला सकते हो. लेकिन आपका बेस्ट टी20 बॉलर कहां खेलेगा. क्या ये नियम सिर्फ बैटर्स के लिए हैं तो फिर गेंदबाज कहां जाएंगे.

अश्विन ने आगे कहा कि, कई बार गेंदबाजों की जगह बल्लेबाजों को लिया जाता है. इन बैटर्स ने अपनी जिंदगी में कभी गेंद नहीं फेंकी है. एक बैटर के लिए किसी बॉलर के माइंडसेट को समझना बेहद मुश्किल होता है. आप गेंदबाजों की तो सुनो, अगर आप उन्हें हमेशा ही बाहर रखोगे तो उनके दिमाग में क्या चलेगा. वो गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं लेकिन उनका समय अच्छा नहीं चल रहा. उन्हें ये साल वापस नहीं मिलेंगे.

भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है बाहर

बता दें कि अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टी20 में उन्होंने कुल 99 विकेट लिए हैं. लेफ्ट आर्म की पेसर की फॉर्म में कोई दिक्कत नहीं है. आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे. अश्विन ने आगे कहा कि, अगर किसी के पास टैलेंट है तो आपको उसके साथ काम करना होता है. अर्शदीप को आप बाहर नहीं बिठा सकते. दुबे को आप इसलिए खिला रहे हो क्योंकि वो बैटर हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में 4 ओवर का स्पेल आपको जीत दिला सकता है.

अश्वि ने बताया कि, मैं यहां ये कहना चाहता हूं कि, आप उनकी किस्मत क्यों लिख रहे हो? क्योंकि वो बैटिंग नहीं कर सकते. मैं यहां गेंदबाजी कम्यूनिटी को कहना चाहता हूं कि आप सभी को खुद पर गर्व करना होगा वरना कोई आपको सीरियस नहीं लेगा. अगर आपको कोई बाहर बिठाता है तो आपको नाराज होने का हक है.

विराट कोहली को लेकर मोहम्‍मद शमी ने किए दो बड़े खुलासे, चैंपियंस ट्रॉफी और न्‍यूजीलैंड दौरे के बारे में सब कुछ बता दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share