हारिस रऊफ के फाइटर जेट इशारे पर अर्शदीप सिंह का करारा जवाब, पाकिस्तान को किया बुरी तरह ट्रोल, फैंस ने भी लिए खूब मजे, VIDEO

हारिस रऊफ ने भारत- पाकिस्तान मुकाबले में फाइटर जेट का इशारा किया था. ऐसे में अर्शदीप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंहतोड़ जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ

Story Highlights:

हारिस रऊफ के फाइटर जेट इशारे का अर्शदीप सिंह ने करारा जवाब दिया है

अर्शदीप सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशिया कप 2025 में भी प्लेइंग 11 में रेगुलर तौर पर जगह नहीं मिल पा रही है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में उन्होंने हारिस रऊफ के फाइटर जेट इशारे का ऐसा जवाब दिया जिसे देख भारतीय फैंस भी मजे लेने लगे. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया जिसका नतीजा ये रहा कि अंत में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

IND vs BAN T20I Head to Head Record: भारत टी20 में एक बार बांग्लादेश से हारा, एशिया कप में रहा अपराजित, जानिए दोनों की टक्कर का पूरा लेखा-जोखा

अर्शदीप सिंह ने दिया करारा जवाब

मैच के दौरान पाकिस्तान के बैटर साहिबजादा फरहान ने सबसे पहले फिफ्टी ठोकने के बाद गन सेलिब्रेशन किया. वहीं फील्डिंग के दौरान हारिस रऊफ ने भी फाइटर जेट गिराने का इशारा किया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के चेहरे पर हार का दर्द साफ दिख रहा था. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देख भारतीय फैंस खूब खुश हो रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने हारिस रऊफ का मुंहतोड़ जवाब दिया जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है. अर्शदीप ने इस इशारे से हारिस रऊफ के साथ पाकिस्तान और वहां की आर्मी को भी बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते अब पूरी तरह टूट चुके हैं. पहले पहलगाम हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबकुछ खराब हो चुका है. दोनों देश सिर्फ आईसीसी इवेंट के चलते एक दूसरे संग खेल रहे हैं.

भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. भारत ने लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीत लिए हैं और अब टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एशिया कप 2025 से बाहर होने की कगार पर है. पाकिस्तान को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे श्रीलंका को हराना होगा. बता दें कि, ऐसे में अब पाकिस्तान और श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने की रेस में खुद को बनाए रखना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है.

आर अश्विन को लेने के लिए बिग बैश में मची होड़, चार क्लब ने दिखाई रुचि, वॉर्नर की टीम और डिफेंडिंग चैंपियन रेस में सबसे आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share