Asia Cup final: सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहली बार एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान को दो बार पीट चुकी है और तीसरी बार के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, मगर इससे पहले भारतीय टीम में थोड़ी हलचल मच गई है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या की चोट पर फाइनल से पहले बड़ी अपडेट
श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी सुपर फोर के मैच में हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा थोड़े असहज नजर आए. पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल का कहना है कि पंड्य के पैर में बस ऐंठन है और रविवार को उनकी फिर से जांच की जाएगी.
अभिषेक और तिलक भी मैदान से गए बाहर
वहीं इस मैच में अभिषेक शर्मा भी फिटनेस को लेकर थोड़े परेशान नजर आए. उन्हें दाहिने जांच को पकड़कर दौड़ते देखा गया था और फिर 10वें ओवर में वह भी मैदान से बाहर चल गए. उनकी चोट पर मॉर्केल ने कहा कि उन्हें भी ऐंठन की समस्या थी और वह ठीक हैं. अभिषेक ने श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 61 रन ठोके थे. इस टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है.
पंड्या और अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा के भी अनफिट होने की खबर है. वह भी श्रीलंका के खिलाफ मैच के बीच में मैदान से बाहर चले गए थे. तिलक को 18वें ओवर में चोट लगी. अक्षर पटेल की गेंद पर दासुन शनाका के शॉट को मिड विकेट पर रोकने के लिए हवा में छलांग लगाई और फिर जमीन पर पैर रखने के बाद वह थोड़े दर्द में नजर आए. तिलक सही से चल भी नहीं पा रहे थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
हालांकि उनकी फिटनेस पर मॉर्केल और सूर्यकुमार ने कोई अपडेट नहीं दिया, मगर भारतीय कप्तान ने कहा कि कई खिलाड़ियों को मैच के दौरान क्रैम्प्स आए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले वो खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे.
IND vs SL, Asia Cup: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, जीता लगातार छठा मैच
ADVERTISEMENT