Asia Cup 2025 : राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार आगाज किया. अफगानिस्तान ने हांग कांग के खिलाफ पहले मैच में 94 रन से जीत दर्ज की और उनकी टीम को सिर्फ 94 रन पर ही ढेर कर दिया था. ऐसे में टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट निराश हैं और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया .
ADVERTISEMENT
जोनाथन ट्रॉट क्यों है खफा ?
दरअसल, हांग कांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दो से तीन कैच छोड़े. जबकि उनके धाकड़ बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल जब बैटिंग कर रहे थे तो हांग कांग के खिलाड़ियों ने उनके तीन कैच टपकाए. जिसको लेकर जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा,
हम भाग्यशाली रहे कि उन्होंने हमारे कैच नहीं पकड़े. इस चीज से मैं थोड़ा निराश हूं, हमें अभी और सुधार करना होगा. हमें बाकी ग्रुप मैचों के लिए इस पर काम करना होगा. हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त रहा है और हमें अब थोड़े दिन का रेस्ट मिला है. पिछले 12 दिन में छह मैच खेले और अब आराम करके अपनी गलतियों में सुधार करेंगे. ये एक महत्वूर्ण मैच था और ख़ुशी है कि हम इसे जीत सके.
अब बांग्लादेश से होगा सामना
वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने जहां एक छोर संभाले रखा. वहीं 95 रन के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर आए और उन्होंने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए एशिया कप 2025 के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. जबकि सदीकुल्लाह अटल ने 52 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 188 रन बनाने के बाद हांग कांग को 94 रन से हराया और अब उनका सामना बांग्लादेश से 16 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें :-
पृथ्वी शॉ पर मुंबई कोर्ट ने क्यों लगाया 100 रुपये का फाइन? सपना गिल छेड़छाड़ विवाद से जुड़ा है मामला
'रोहित भाई को तेज गेंदबाज से डर नहीं लगता', टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वनडे कप्तान के लिए क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT