'पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से हम मना नहीं कर सकते, क्‍योंकि भारत सरकार...', IND vs PAK मैच पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्‍तान से पूरी तरह से संबंध खत्‍म कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप मैच का भी विरोध हो रहा है.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत-पाकिस्‍तान मैच का विरोध

Story Highlights:

काफी लोग भारत और पाकिस्‍तान मैच का विरोध कर रहे हैं.

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच का बायकॉट करने की मांग की जा रही है.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. हालांकि इस मैच को लेकर काफी विरोध भी हो रहा है. कई भारतीय फैंस पाकिस्‍तान का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से हर तरह का संबंध पूरी तरह से तोड़ दिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च करके पाकिस्‍तान में आतंकवादियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था.

IND vs PAK, Asia cup 2025: शुभमन गिल पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल! जानें दुबई में ट्रेनिंग के दौरान उपकप्‍तान के साथ क्‍या हुआ?

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने हर भारतीय को अंदर से तोड़ दिया. हर भारतीय अभी तक उस दर्द से जूझ रहा है. उस हमले ने दर्द देने के साथ हर भारतीय के खून को भी खौला दिया. कई लोग नहीं चाहते कि भारत पाकिस्‍तान के साथ मैच खेले और इसी वजह से इसका विरोध भी हो रहा है. पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मैच खेलने पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि टीम को मैच खेलना ही होगा. वो खेलने से मना नहीं कर सकते, क्‍योंकि यह भारत सरकार की पॉलिसी है. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा-

हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं. टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि यह उन सभी घटनाओं का करारा जवाब हो, जिन्हें हम लंबे समय तक याद नहीं रखना चाहते. भारत को एक ऐसे देश के साथ खेलना है, जिसके साथ हमारे अच्छे संबंध नहीं हैं, फिर भी हमें मल्‍टीनेशनल टूर्नामेंट खेलना है, क्योंकि यह भारत सरकार की पॉलिसी है. इसलिए हम खेलने से इनकार नहीं कर सकते.

भारत और पाकिस्‍तान मैच को लेकर फैंस दो ग्रुप में बंट चुके हैं. एक ग्रुप इस मैच का विरोध कर रहा है तो दूसरे ग्रुप का कहना है कि भारत को मैच खेलना चाहिए और मैदान पर पाकिस्‍तान को बुरी तरह हराकर जवाब देना चाहिए.

SL vs BAN: श्रीलंका ने जीत से शुरू किया अभियान, बांग्लादेश को छह विकेट से पीटा, हसारंगा-निसांका बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share