एक तरफ जहां कुछ भारतीय फैंस भारत- पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप के मुकाबले का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ खिलाफ हैं. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने को सही बताया, क्योंकि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती थी. हालांकि, टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने न तो हाथ मिलाया और न ही एक-दूसरे से कोई बात की.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर की स्पीच
इस बीच, भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर टीम हडल में करते हुए काफी उत्साहित नजर आए. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गंभीर अपने खिलाड़ियों से जोश के साथ बात करते दिखे. सोनी स्पोर्ट्स ने वीडियो को कैप्शन दिया, "एकजुट होकर तैयार भारत."
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने अच्छा क्रिकेट खेला है और बहुत उत्साहित हैं. पिच धीमी लग रही है. हम पहले बल्लेबाजी कर रन बनाना चाहते हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है. हम पिछले 20 दिनों से यहां हैं और परिस्थितियों के आदी हो चुके हैं."
भारत ने भी एशिया कप के अपने दूसरे ग्रुप-स्टेज मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस हारना अच्छा रहा. हमने पास की पिच पर खेला था, जो रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर थी. मौसम में नमी है, उम्मीद है कि ओस आएगी. हमारी टीम भी वही है."
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.
बड़ी खबर: दादा की एंट्री, सौरव गांगुली फिर बने बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT