Asia Cup 2025: कितने ग्रुप्स में बंटी हैं 8 टीमें और किस फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे मैच? जानें टूर्नामेंट का पूरा क्वालिफिकेशन प्रोसेस

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में इस बार कुल 8 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है. टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे और दोनों ग्रुप्स में से टॉप 2 टीमें सुपर फोर और फिर टॉप दो टीमों के बीच फाइनल होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप जीतने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है

एशिया कप में कुल 8 टीमें हैं

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में एशिया की शानदार क्रिकेट टीमें एक साथ टी20 के रोमांचक मुकाबले में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार का टूर्नामेंट कई कारणों से खास है. ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं, भारत-पाकिस्तान का जोरदार मुकाबला होगा, और जगह बदलने की वजह से यह और भी मजेदार होगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट का क्या फॉर्मेट है और किस तरह टीमें अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी. चलिए जानते हैं सबकुछ. 

हाथ मत उठाओ, तुम्हारी वजह से हम...एमएस धोनी को लेकर अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, बताया- क्यों MI से पंगा नहीं लेती बाकी टीमें

कब, कहां और कैसे?

कब होगा: 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक
कैसा होगा: टी20 फॉर्मेट
कितनी टीमें: 8 टीमें
कहां होगा: यूएई (दुबई और अबू धाबी)
मेजबान: पहले भारत को मेजबानी मिली थी, पर अब यूएई में होगा ताकि सब आसानी से खेल सकें.

यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को शुरू होगा और 28 सितंबर को फाइनल के साथ खत्म होगा. इसमें दो ग्रुप होंगे, हर ग्रुप में चार टीमें. हर ग्रुप की दो सबसे अच्छी टीमें सुपर फोर में जाएंगी. फिर सुपर फोर की दो टॉप टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इस बार ओमान और हांगकांग जैसी टीमें भी खेल रही हैं, जो ग्रुप स्टेज में कुछ चौंकाने वाले नतीजे ला सकती हैं.

कहां होंगे मैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई: 11 मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल है.
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी: 8 मैच.

सारे मैच यूएई के इन दो मैदानों पर होंगे. भारत और पाकिस्तान का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में होगा, और फाइनल भी यहीं खेला जाएगा.

टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट

8 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं, हर ग्रुप में 4 टीमें.
हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक बार खेलेगी.
हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर फोर में जाएंगी.
सुपर फोर में चार टीमें फिर से एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी.
सुपर फोर की दो सबसे अच्छी टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
कुल 19 मैच होंगे, जो सितंबर 2025 में खेले जाएंगे. यह टी20 विश्व कप 2026 की शानदार तैयारी होगी.

टीमें कैसे जाएंगी आगे?

एशिया कप 2025 में पॉइंट्स टेबल बताएगा कि कौन सी टीमें आगे बढ़ रही हैं. जीतने वाली टीम को पॉइंट्स मिलेंगे, और अगर टाई हुआ तो भी पॉइंट्स बंटेंगे. अगर दो टीमों के पॉइंट्स बराबर हुए, तो नेट रन रेट (NRR) से फैसला होगा. सुपर फोर में सभी टीमें नए सिरे से शुरू करेंगी, यानी सबके पॉइंट्स जीरो होंगे. हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल बदलती रहेगी, जिससे टूर्नामेंट और रोमांचक होगा.

भारत vs पाकिस्तान: सबसे बड़ा धमाल

सबसे ज्यादा उत्साह भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई में होगा. अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचीं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ सकती हैं. और अगर फाइनल में पहुंचे, तो 28 सितंबर को तीसरा मुकाबला हो सकता है. यानी, तीन बार का जबरदस्त रोमांच!

यूएई में क्यों?

पहले भारत को मेजबानी मिली थी, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने फैसला किया कि टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए ताकि पाकिस्तान समेत सभी टीमें बिना किसी परेशानी के खेल सकें. यूएई के शानदार मैदान और अनुभव की वजह से यह सबसे अच्छा विकल्प था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share