IND vs PAK: भारत ने मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से किया इनकार, पाकिस्तान की हुई बूइंग, प्रेजेंटेशन घंटेभर से ज्यादा लेट

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही साफ कर दिया कि वह एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

team india

Story Highlights:

भारतीय टीम ने पांच विकेट से पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया.

मोहसिन नकवी एसीसी प्रेसीडेंट होने के नाते एशिया कप ट्रॉफी देने पर अड़ गए.

एशिया कप फाइनल 12 बजे के करीब खत्म हुआ और प्रेजेंटेशन सेरेमनी सवा एक बजे शुरू हुई.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में चल रही तनातनी फाइनल के बाद नए स्तर पर पहुंच गई. भारतीय टीम ने खिताब जीतने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ कुछ भड़काऊ बयान भी दिए थे. इसके विरोधस्वरूप टीम इंडिया ने उनके हाथों से एशिया कप लेने से इनकार किया. वहीं मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने इस बारे में 27 सिंतबर को एसीसी प्रेस रिलीज में कहा था.

भारत ने क्यों नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी

 

एशिया कप ट्रॉफी प्रेजेंटेशन संभाल रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने भारत के ट्रॉफी नहीं लेने की वजह बताई. उन्होंने कहा, मुझे आईसीसी ने जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज ट्रॉफी नहीं लेगी. इसके साथ ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन समाप्त होती है.

IND vs PAK: 'खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर', पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने पर गरजे

एशिया कप 2025 फाइनल खत्म होने के बाद क्या हुआ

 

भारतीय टीम पांच विकेट से फाइनल जीतने के बाद मैदान पर एक तरफ बैठ गई. वहीं दूसरी तरफ प्रेजेंटेशन के लिए मंच सज गया. इस पर नकवी खड़े हो गए. साथ ही यूएई क्रिकेट बोर्ड के भी कुछ अधिकारी मौजूद रहे. पाकिस्तानी टीम हार के बाद अपने ड्रेसिंग रूम में कैद हो गई. पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी देर बाद बाहर आई. जब वह प्रेजेंटेशन के लिए आ रही थी तब उसे भारतीय फैंस से बूइंग का सामना करना पड़ा. नकवी को भी बूइंग झेलनी पड़ी.

एशिया कप पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कौनसे अवार्ड दिए गए

 

एशिया कप फाइनल समाप्त होने के करीब एक घंटे की देरी से प्रेजेंटेशन शुरू हुई. इसमें पाकिस्तानी टीम ने रनर अप का चेक लिया तो प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट, प्लेयर ऑफ दी मैच और मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर के अवार्ड दिए गए.

पाकिस्तान की वजह से ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में देरी

 

एशिया कप ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में देरी की एक बड़ी वजह पाकिस्तानी टीम भी रही. सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम हार के बाद ड्रेसिंग रूम से निकली ही नहीं. वहीं भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर बैठकर इंतजार करती रही.

भारत ने पाकिस्तान को कैसे हराया

 

भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. उसे जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था. तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक के बूते भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते मैच खत्म किया. रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत के नाम नौवीं एशिया कप ट्रॉफी की. 

भारत ने किया जीत का राज'तिलक', नवरात्रि में 9वीं बार बना एशिया का बादशाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share