बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस दिन, अय्यर की टीम में वापसी तय तो सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर सवाल

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 16 या 17 अगस्त को हो सकता है. हार्दिक पंड्या ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वहीं श्रेसस अय्यर की वापसी लगभग तय है. हालांकि सूर्य को अब तक फिटनेस पास का सर्टिफिकेट नहीं मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Asia cup 2025

Story Highlights:

16 या 17 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, फैंस बेहद ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं. फिलहाल सभी की निगाहें मुंबई पर टिकी हुई हैं क्योंकि यहीं पर बीसीसीआई की मीटिंग होने वाली है. 16 या 17 अगस्त को मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर मीटिंग में चर्चा हो सकती है. बीसीसीआई के दिग्गज आमने- सामने बैठकर फैसला लेंगे. मीटिंग में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित बाकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

वैभव सूर्यवंशी नहीं रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के इस स्टार बैटर को बताया भविष्य का सितारा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. इस बार का एशिया कप इसी फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में बोर्ड के अधिकारी एक मजबूत और युवा टीम उतारने पर फोकस करेंगे. एशिया कप में भारत अपनी खिताबी बादशाहत को बचाने उतरेगा, जहां पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी से टक्कर होगी.

श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी तय

बता दें कि श्रेयस अय्यर का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने पीठ की चोट के बाद जोरदार वापसी की है. दलीप ट्रॉफी में उनकी हालिया फॉर्म ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में अय्यर एक बार फिर बवाल मचाने के लिए तैयार हैं.

हार्दिक पंड्या ने पास किया फिटनेस टेस्ट

सबसे बड़ी खबर यही है कि हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. पंड्या अपनी आक्रामक बैटिंग और शानदार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. पंड्या फिलहाल भारत के लिए सिर्फ दो फॉर्मेट खेल रहे हैं. इसमें टी20 और वनडे शामिल हैं.

संजू सैमसन का भी टीम में रहना तय

संजू सैमसन फिलहाल चर्चा का विषय हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अपनी राजस्थान रॉयल्स की टीम छोड़ना चाहते हैं. संजू ट्रेड होना चाहते हैं. इस बीच एशिया कप 2025 की टीम में उनका रहना तय माना जा रहा है. सैमसन टीम में आक्रामक बैटर और विकेटकीपर के रोल में नजर आ सकते हैं. ऋषभ पंत का पांव फ्रैक्चर है और उनका एशिया कप से बाहर होना माना जा रहा है. वहीं टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ग्रोइन की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन एनसीए ने अब तक उनकी फिटनेस पर मुहर नहीं लगाई है. ऐसे में देखना होगा कि वो टीम में आ पाते हैं या नहीं. हालांकि हाल ही में नेट्स में उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को राहत की सांस दी है.

'इस सीरीज में वो दम नहीं', भारत-इंग्लैंड सीरीज के रोमांच पर अंग्रेज खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा - साल 2005 के एशेज के आगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share