एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए कौन होगा गेम चेंजर? संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव नहीं सहवाग ने इस धुरंधर का लिया नाम

Asia Cup 2025 : आगामी एशिया कप 2025 में टी20 टीम इंडिया के लिए कौन साबित होगा गेम चेंजर, वीरेन्द्र सहवाग ने तीन खिलाड़ियों के लिए नाम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

एशिया कप 2025 नौ सितंबर से आगाज

10 सितंबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जल्द ही यूएई के लिये रवाना होने वाले हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया में शुभमन गिल को मौका मिला लेकिन यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जगह नहीं बना सके. इस बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने उस खिलाड़ी का नामा बताया जो आगामी टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

सहवाग ने किसे बताया गेम चेंजर 

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम लेते हुए सहवाग ने शुभमन गिल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा का नाम लिया. सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से अभिषेक शर्मा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. बुमराह भी यही काम करते हैं. वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी से टी20 फॉर्मेट में काफी लाभदायक साबित रहे हैं. इसलिए मेरे लिहाज से ये सभी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दमपर मैच का रूख पलट सकते हैं.

वहीं इंग्लैंड दौरे पर पांच में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर सहवाग ने आगे कहा,

मुझे लगता है कि वर्कलोड काफी महत्वपूर्ण चीज है. बल्लेबाजों के लिए इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन गेंदबाज के लिए काफी जरूरी है. अगर गेंदबाजों का मैनेजमेंट ठीक तरह से किया जाये तो वह सभी लंबे समय तक खेल सकते हैं. भारत के लिए जरुरी है कि सभी गेंदबाज फिट रहें और एशिया कप व वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अगर वह उपलब्ध हैं तो भारत के जीतने की संभावना काफी अधिक रहती है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच ?

एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर क यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.

बड़ी खबर: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए इस दिन होगी दुबई रवाना, ट्रैवलिंग को लेकर खिलाड़ियों को मिला स्पेशल मैसेज

पंजाब के स्टार बैटर ने 75 गेंदों पर ठोका शतक लेकिन KKR के ऑलराउंडर ने 5 विकेट लेकर छीन ली जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share