यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर एशिया कप 2025 में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं हैं. वहीं इस जीत से भारत ग्रुप A से सुपर फोर में पहुंच गया. भारत ने रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर चार अंक हासिल किए थे. यूएई के अब दो अंक हैं, पाकिस्तान के भी दो, जबकि ओमान दो मैच हारकर बाहर हो गया.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने नो हैंडशेक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तान को लगाई झाड़, कहा- अगर किसी ने...
ओमान हुआ बाहर, पाकिस्तान के लिए रास्ता मुश्किल
ग्रुप A में दो मैच बाकी हैं. पहला मैच बुधवार को यूएई और पाकिस्तान के बीच होगा, जिसमें जीतने वाली टीम चार अंकों के साथ सुपर फोर में जाएगी. दूसरा मैच शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच होगा, जो अब औपचारिकता मात्र है. भारत के चार अंक पक्के हैं, इसलिए वे कम से कम दूसरे स्थान पर रहेंगे. अगर ओमान ने यूएई को हराया होता, तो तीन टीमें (यूएई, पाकिस्तान, ओमान) दो-दो अंकों पर होतीं, जिससे नेट रन रेट के आधार पर भारत को चुनौती मिल सकती थी.
यूएई ने जीता पहला मैच
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/5 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद वसीम (54 गेंदों पर 69) और अलीशान शराफू (38 गेंदों पर 51) ने शानदार अर्धशतक लगाए. दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवर में 83 रन जोड़े. शराफू ने तेजी से रन बनाए, लेकिन जितेन रामानंदी (2/24) ने उन्हें आउट किया. वसीम ने पारी को संभाला और यूएई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
ओमान की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाई. जुनैद सिद्दीकी (4/23) ने आमिर कलीम (2) और जतिंदर सिंह (20) को जल्दी आउट कर ओमान को 23/2 पर ला दिया. हैदर अली (2/22) ने दो और विकेट लिए, जिससे ओमान 50/5 पर सिमट गया. आर्यन बिष्ट और विनायक शुक्ला ने 38 रनों की साझेदारी की, लेकिन मोहम्मद जवादुल्लाह (2/18) ने बिश्ट को बोल्ड कर दी. सिद्दीकी ने आखिरी झटके दिए, और ओमान 18.4 ओवर में 130 पर ढेर हो गया.
पाकिस्तान के खिलाफ बवाल प्रदर्शन के लिए इस खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड, कुलदीप यादव ने लिए मजे, VIDEO
ADVERTISEMENT