एशिया कप 2025 वाली टीम इंडिया के सलेक्शन पर सवाल उठाने वाले विदेशी प्लेयर्स को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - आपकी नाक हमेशा...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के आगाज में टीम इंडिया 10 सितंबर को पहला मुकाबला यूएई से और उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunil Gavaskar for India vs Pakistan

सुनील गावस्कर और टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

एशिया कप 2025 कप का अगले माह आगाज

एशिया कप 2025 में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का उपकप्तान जहां शुभमन गिल को चुना गया. वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सके. ऐसे में अय्यर को लेकर सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाये. जिससे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इन्हीं विदेशी खिलाड़ियों पर भड़क उठे और उन्होंने जमकर लताड़ लगा डाली.

सुनील गावस्कर को आया गुस्सा ?

एशिया कप 2025 वाली टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के अपने कॉलम में लिखा,

सबसे बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि जिनको भारतीय क्रिकेट की बहुत कम जानकारी हैं, वो विदेशी खिलाड़ी भी इस बहस में कूद पड़े हैं. जिससे आग में घी डालने का काम किया जा रहा है. वो एक खिलाड़ी के रूप में कितने भी महान क्यों ना हो, लेकिन वो भारत कितनी बार आए हैं और टीम इंडिया का सेलेक्शन उनका काम नहीं है. उनको अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश की टीम के सेलेक्शन पर ध्यान देना चाहिए. जब उनके देश की टीमों का ऐलान होता है तो उनसे शायद ही कुछ सुनने को मिलता है, अगर कभी मिलता भी है तो ऐसा लगता है मानो चयन एकदम सही हो और उनके पास कहने को कुछ नहीं है. इसलिए यही सब भारतीय टीम के सेलेक्शन पर अपनी नाक क्यों घुसा रहे हैं. क्या आपने भारत के किसी पूर्व क्रिकेटर को दूसरे देश की टीम के सेलेक्शन पर सवाल करते देखा. हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसे चुनते हैं या किसे नहीं.

एशिया कप 2025 में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर क यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: टी20 वाले एशिया कप में इन दो खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, एक भारतीय भी है शामिल

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद कोहली-शास्त्री की रणनीति की उड़ाई धज्जियां, बोले- टर्निंग पिचेज ने भारतीय क्रिकेट का नुकसान किया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share