Asia Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक विवाद के बीच दुबई में क्या किया, टीम इंडिया का अब क्या है शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया है. उसने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सुपर-4 का टिकट कटा लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ind vs pak

भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका (Photo: Gettty)

Story Highlights:

भारत का आखिरी ग्रुप मैच ओमान के साथ 19 सितंबर को है.

भारत के सुपर-4 में मैच 21, 24 और 26 सितंबर को होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में दो मुकाबले खेल लिए. पहले यूएई और 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना किया. दोनों ही मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच चुकी है. अभी उसका ग्रुप में एक मैच बचा है जो 19 सितंबर को ओमान से होना है. इस बीच पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाने के चलते एशिया कप में बखेड़ा खड़ा हो गया. पाकिस्तानी टीम और बोर्ड इस मसले पर मुंह फुलाए हुए हैं. लेकिन भारतीय टीम इस विवाद के बीच क्या कर रही है और उसके खिलाड़ी किस तरह से दुबई में समय बिता रहे हैं.

Asia Cup 2025: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाएगा आईसीसी! क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगा?

भारतीय खिलाड़ियों ने 14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का बर्थडे मनाया. उनका जन्मदिन भी 14 सितंबर को ही आता है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अगले दिन यानी 15 सितंबर को आराम किया. भारत का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ अबू धाबी में है. इसमें अभी तक तीन दिन का समय है. समझा जाता है कि भारतीय टीम 16 सितंबर से फिर से ट्रेनिंग करना शुरू करेगी. उसका अभ्यास दुबई में आईसीसी एकेडमी में ही है. यहां पर शाम के समय भारतीय खिलाड़ी यूएई के समय के हिसाब से शाम साढ़े साते बजे से प्रैक्टिस करेंगे. इसके बाद हो सकता है कि भारत की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस हो. वैसे ऐसा होना जरूरी नहीं है.

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर जीत को पहलगाम पीड़ितों को किया समर्पित

 

पाकिस्तान के साथ मैच में हाथ नहीं मिलाने को लेकर हुए बवाल पर भारतीय टीम और खिलाड़ियों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. मैच खत्म होने के बाद से ही वे इस मामले से अलग हैं. भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों व उनके परिवारो व ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले सैनिकों को समर्पित किया था.

भारत है एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन

 

भारतीय टीम एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेल रही है. उसने 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट को जीता था. अब उसकी कोशिश टी20 फॉर्मेट में भी जीतने की रहेगी जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उसके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हो. भारत को सुपर-4 में फिर से पाकिस्तान का सामना करने के साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से किसी दो टीमों से खेलना होगा. उसके आगामी मैच 19, 21, 24 और 26 सितंबर को हैं. इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल होना है.

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका-हांग कांग मैच के बाद कैसी है एशिया कप की अंक तालिका, कौन सुपर-4 में तो किस टीम की हो गई छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share