Asia Cup Schedule: एशिया कप तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होगा, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट और ग्रुप की डिटेल

asia cup schedule 2025: एशिया कप 2025 यूएई के दुबई और अबू धाबी शहरों में आयोजित हो रहा है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर को फाइनल होना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Varun Chakravarthy (2nd from right) celebrates with his teammates in this frame

India's Varun Chakravarthy (2nd from right) celebrates with his teammates in this frame

Story Highlights:

एशिया कप 2025, 2016 और 2022 के बाद तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होगा.

एशिया कप 2025 में भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

श्रीलंका इकलौती टीम है जिसने सभी एशिया कप एडिशन खेले हैं.

Asia Cup Schedule: एशिया कप 2025 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में खेला जाना है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होना है. यह एशिया कप का तीसरा एडिशन होगा जब वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले 2016 और 2022 में ऐसा हुआ था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास एशिया कप 2025 की मेजबानी है लेकिन उसने पाकिस्तान के साथ रिश्तों में टकराव के चलते एशिया कप को यूएई में कराने का फैसला किया. ऐसे में जान लाते हैं कि कौन-कौनसी टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, कब किसकी कहां पर भिड़ंत होगी और किस तरह यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा.

Asia Cup 2025 से पहले इस तरह की जर्सी में दिखी टीम इंडिया, ड्रीम11 के हटने के बाद दुबई में ट्रेनिंग में दिखी झलक

एशिया कप 2025 में कौनसी टीमें हिस्सा ले रही हैं

 

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांग कांग, यूएई और ओमान इसका हिस्सा हैं. श्रीलंका इकलौती टीम है जिसने अभी तक सभी एशिया कप में हिस्सा लिया है. ओमान पहली बार मुख्य टूर्नामेंट तक पहुंचा है.

एशिया कप 2025 में कौनसे ग्रुप हैं, क्या है एशिया कप का फॉर्मेट

 

एशिया कप में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है. ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांग कांग हैं. हर ग्रुप में सभी टीमें आपस में एक-एक बार खेलेंगे. दोनों ग्रुप में जो दो टीमें सबसे ऊपर रहेंगी वे सुपर-4 में जाएंगी. यहां सब आपस में एक-एक बार फिर से टकराएंगे. इसके बाद सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जाएंगी.

एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल

तारीख मैच ग्रुप/स्टेज समय जगह
9 सितंबर अफगानिस्तान vs हांग कांग ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
10 सितंबर भारत vs यूएई ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
11 सितंबर बांग्लादेश vs हांग कांग ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
12 सितंबर ओमान vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
13 सितंबर बांग्लादेश vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
14 सितंबर भारत vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
15 सितंबर यूएई vs ओमान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे अबू धाबी
15 सितंबर हांग कांग vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे दुबई
16 सितंबर अफगानिस्तान vs बांग्लादेश ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
17 सितंबर यूएई vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
18 सितंबर अफगानिस्तान vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
19 सितंबर भारत vs ओमान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे अबू धाबी
20 सितंबर बी 1 vs बी 2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
21 सितंबर ए1 vs ए2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
23 सितंबर ए2 vs बी1 सुपर 4 शाम 7.30 बजे अबू धाबी
24 सितंबर ए1 vs बी2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
25 सितंबर ए2 vs बी2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
26 सितंबर ए1 vs बी1 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
28 सितंबर फाइनल   शाम 7.30 बजे दुबई

रणजी-दलीप ट्रॉफी में बरसाए रन, विकेटों की लगाई झड़ी, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही टीम इंडिया में फिर भी जगह नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share