IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी है. एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार की आलोचना की और उन्होंने पाकिस्तान टीम की खूब मजाक उड़ाया. पाकिस्तान के दिए 172 रन के टारगेट को भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया. भारत ने अभिषेक शर्मा के आक्रामक 74 और शुभमन गिल के 47 रनों की बदौलत पाकिस्तान को छह विकेट से हराया.
ADVERTISEMENT
'वह एक रोबोट नहीं हैं, जसप्रीत बुमराह के बचाव में उतरे सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर लुटा दिए थे 45 रन
भारत की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 10 ओवरों में 105 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में छह चौकों और पाच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि गिल ने 28 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए और फहीम अशरफ़ ने आठ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को रफ्तार दी. कनेरिया ने एक इंटरव्यू में कहा-
साहिबजादा फरहान ने एके-47 का इशारा किया, लेकिन तभी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से ब्रह्मोस लॉन्च किया और अभिषेक ने इसके बाद फ़्लाइंग किस भी किया. ऐसा ही होता है. भारतीय ओपनिंग जोड़ी का पलटवार इतना विनाशकारी था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए. एक 'धुलाई' होती है और दूसरी 'महाधुलाई'. यह बाद वाली वाली थी.
उन्होंने आगे कहा-
जब आपके पास अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे ओपनर हों, तो ऐसे विकेट पर उनके ख़िलाफ़ 200 का स्कोर भी छोटा लग सकता है. दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद अपने बल्ले को बंदूक की तरफ पकड़ा और फायरिंग करने की एक्टिंग की. उनके गन सेलिब्रेशन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. भारत ने इस एशिया कप में पाकिस्तान को दूसरी बार हराया. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने सलमान आगा की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने खत्म किया ODI रिटायरमेंट, सालभर से T20I भी नहीं खेला, अब पाकिस्तान दौरे के लिए हुआ सेलेक्शन
ADVERTISEMENT