टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के लिए मैदान में जमकर तैयारी कर हैं. भारतीय खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभी तक दुबई के मैदान में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. जबकि दुबई के मैदान में रिंग ऑफ फायर यानि मैदान के चारों ओर लगी लाइट्स से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी कर रही है. जिसका पूरा प्लान भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बताया.
ADVERTISEMENT
क्या है रिंग ऑफ फायर ?
दरअसल, दुबई के मैदान में बाकी मैदानों की तरह लाइट्स के पोल नहीं लगे हैं बल्कि स्टैंड की छत पर चारों तरफ लाइट्स लगाई गईं हैं. इसके चलते बल्लेबाज जब हवा में शॉट खेलता है तो कैच लेते समय गेंद एक पल को इन लाइट्स के सामने आ जाती है और फिर नजर नहीं आती. जिससे दुबई के मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो पांच मैचों में 21 कैच छूटे थे. इससे बचने के लिए टीम इंडिया लेकिन स्पेशल ट्रेनिंग कर रही है.
बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा,
कैच लेते समय आपको पूरी तरह से गेंद पर नजर बनाए रखनी होती है. अगर एक सेकंड के लिए भी आपने नजर हटाई तो आप दबाव में आ जायेंगे. लेकिन दुबई के रिंग ऑफ फायर से जब गेंद होकर गुजरती है तो एक पल को गेंद नजर नहीं आती और इससे बचने के लिए एक स्पेशल ड्रिल कर रहे हैं.
दिलीप ने आगे कहा,
जब लाइट्स से होकर गेंद आती है तो एक पल के लिए ये नजर नहीं आती. ऐसे में हम जब भी गेंद को हवा में उछाल रहे हैं तो खिलाड़ियों से एक पल के लिए बाउंड्री लाइन को देखने को कह रहे हैं, जिससे उनकी नजर एक पल के लिए गेंद से हटेगी लेकिन फिर से गेंद को देखकर उनको कैच करना होगा. इससे क्या होगा कि आपकी आदत बनेगी कि एक पल के लिए गेंद नजर नहीं भी आई तो आप फिर से बैलेंस बनाकर कैच कर सकते हैं. ये एक पल के लिए गेंद से नजर हटाना ही दुबई के रिंग ऑफ फायर में काम आयेगा.
भारत-पाकिस्तान में होगा मुकाबला
एशिया कप 2025 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया था. ये दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सुपर-4 में जा चुकी हैं. भारत का सामना अब सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान से 21 सितंबर को होगा. इसके अलावा ग्रुप-बी से आने वाली दो टीमों से भी टीम इंडिया सुपर-4 में मैच खेलेगी. टीम इंडिया अब सुपर-4 में जीत दर्ज करके 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से मचा बवाल, सीधा अंपायर के सिर पर मारी गेंद, मैदान में हुआ ये बड़ा हादसा, VIDEO वायरल
IND vs PAK : 'भारत से हार के बाद डिप्रेशन हो गया था', पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर वसीम अकरम का छलका दर्द, जानें क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT