बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस ने भारत के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. सिमंस ने कहा कि उनकी टीम तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. सिमंस ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि अब तक भारत ने टूर्नामेंट में क्या किया है. सुपर 4 में भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सिंतबर को टक्कर होनी है.
ADVERTISEMENT
IND A vs AUS A: शुभमन गिल की IPL टीम के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को किया अकेले ढेर, फ्लॉप रही सिराज- प्रसिद्ध की जोड़ी, कंगारुओं ने बनाए 350 रन
हमें फर्क नहीं पड़ता, भारत ने पहले क्या किया: सिमंस
सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "हर टीम भारत को हरा सकती है. यह इस बात पर निर्भर नहीं कि भारत ने पहले क्या किया. बुधवार को क्या होता है, उस तीन-चार घंटे में क्या होता है, उस पर निर्भर करता है. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों को ढूंढने की कोशिश करेंगे. यही तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं." 62 साल के सिमंस जानते हैं कि भारत के खिलाफ हर मैच में खास माहौल होता है. वे चाहते हैं कि उनकी टीम इस जोश भरे माहौल को महसूस करे, मौके का आनंद ले और चुनौती को पूरे दिल से स्वीकार करे.
सिमंस ने आगे बताया कि, "हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ मुकाबला उत्साह से भरपूर होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हम बस इस उत्साह का मजा लेंगे. हम उस पल का आनंद लेंगे और खेल का लुत्फ उठाएंगे." बांग्लादेश ने भी सुपर फोर की शुरुआत जीत के साथ की, श्रीलंका को चार विकेट से हराया.
हालांकि, सिमंस ने कहा कि बांग्लादेश को यह समझना होगा कि दुबई की गर्मी और उमस में लगातार दो दिन मैच खेलना कैसे संभालना है. भारत के खिलाफ बुधवार को खेलने के बाद, बांग्लादेश को गुरुवार को पाकिस्तान से भिड़ना है. सिमंस ने कहा कि, "लगातार दो दिन टी20 या वनडे मैच खेलना बहुत मुश्किल है. यह अच्छा नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत से ट्रेनिंग की है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी इतने फिट हैं कि वे लगातार दो मैच खेल सकते हैं. लेकिन यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. यह जितना लोग सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.''
1983 वर्ल्ड कप फाइनल, गांगुली और द्रविड़ के डेब्यू में अंपायरिंग करने वाले डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन, खिलाड़ियों के थे पसंदीदा
ADVERTISEMENT