ADVERTISEMENT
भारत और पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में आमने सामने होगी. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अतुल वासन का मानना है कि दोनों टीमों के बीच क्वालिटी के मामले में काफी अंतर है, जिसका मतलब है कि भारत की दूसरी कैटेगरी की टीम सलमान आगा की टीम को भी धूल चटा सकती है. वासन ने इस पर जोर देकर कहा कि जून 2024 में वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने टी20 फॉर्मेट के बदलाव में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी शायद ही महसूस की हो.
ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्लेबाज
न्यूज 18 के अनुसार वासन का कहना है कि 90 के दशक वाली पाकिस्तान टीम अच्छी नजर हुआ करती थी, मगर अब ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा-
भारत की बी टीम भी इस पाकिस्तानी टीम को हरा देगी, क्योंकि चीजें बदल गई हैं. जब हम 90 के दशक में खेलते थे, तब वे बहुत अच्छी टीम हुआ करते थे. अब बूट दूसरे पैर पर है. मुझे रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि फिर मुझे सुनील गावस्कर और कपिल देव की भी याद आने लगेगी. किंग मर गया, किंग अमर रहे. चीजें बदलती रहती हैं, नए सुपरस्टार आते हैं और पैसों की ये शर्मिंदगी और मुझे चयनकर्ताओं पर तरस आता है, क्योंकि सबको इस मिश्रण में रखना पड़ता है कि किसे निकालना है और किसे नहीं. कोहली-रोहित के युग के बाद भारत ने 21 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों का जीत से आगाज
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. वहीं पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराया. भारत रविवार को दुबई में 2024 टी20 विश्व कप में ग्रुप-स्टेज मुकाबले के बाद पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगा.
हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT