IND vs PAK: भारत की पाकिस्‍तान पर जीत के बाद गौतम गंभीर ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, भारतीय सेना के लिए कही दिल छूने वाली बात

IND vs PAK, Asia cup 2025: गौतम गंभीर ने भारत की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत के बाद ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को शुक्रिया कहा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया और गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को एशिया कप में सात विकेट से हराया.

गौतम गंभीर ने जीत के बाद भारतीय सेना को धन्‍यवाद दिया.

IND vs PAK, Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर सात विकेट से शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को लेकर अपनी एकजुटता दिखाई. भारतीय कोच ने ब्रॉडकास्‍टर्स से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को भी धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा-

एक टीम के रूप में हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाना चाहते थे.ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सैनिकों का धन्यवाद.

सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया. पोस्‍ट मैच प्रेजेंटशन में सूर्या ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़ी है. उन्‍होंने कहा-

बस कुछ कहना चाहता था. यह बिलकुल सही मौका है, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं. इस जीत को हम अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया. उम्मीद है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे.

भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से ना तो हाथ मिला और ना ही कोई बातचीत हुई. सूफियान मुकीम की गेंद पर छक्का लगाकर जीत पक्की करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे को बस इशारा किया और दोनों सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए.

भारत की शानदार जीत

इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की पारी को 127 रन पर ही रोक दिया. पाकिस्‍तान के दिए 128 रन के टारर्गेट को भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नॉटआउट 47 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए. शुभमन गिल ने सात गेंदों में महज 10 रन ही बना पाए.

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत के तूफान में तिनके की तरह उड़ा पाकिस्तान, सूर्या एंड कंपनी ने 7 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में धमाकेदार एंट्री

IND vs PAK : सलमान आगा भारत से हार के बाद प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए? माइक हेसन ने जवाब देते हुए कहा - हमारा कप्तान बहुत...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share