Asia Cup 2025: बुमराह नहीं यह भारतीय गेंदबाज है T20I में पाकिस्तान का काल, लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, फिर करेगा कमाल!

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम मजबूती के साथ एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के सामने खेलने उतरेगी. उसके पास बॉलिंग में कमाल के विकल्प हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya

एशिया कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, हार्दिक पंड्या भी टीम में शामिल (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मैच 14 सितंबर को है.

हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में खाली हाथ नहीं रहे.

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में 10 सितंबर से खिताब बचाने उतरेगी. उसका पहला मुकाबला मेजबान यूएई के साथ है. इसके बाद टीम इंडिया को 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करना है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ग्रुप ए में यह सबसे बड़ा मुकाबला रहेगा. हालिया समय में भारत ने लगातार पाकिस्तान को मात दी है और 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में यह सिलसिला जारी रह सकता है. भारतीय टीम मजबूत बॉलिंग और बैटिंग अटैक के साथ खेलने उतरेगी.

𝗔𝘀𝗶𝗮 𝗰𝘂𝗽 2025: भारतीय टीम का एशिया कप में खेल रही टीमों के खिलाफ कैसा है जीत-हार का रिकॉर्ड, इस देश के सामने है बुरा हाल

भारतीय टीम जब 14 सितंबर को मैदान में उतरेगी तो उसके पास एक ऐसा बॉलर होगा जिसका प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का है. लेकिन यह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव या अर्शदीप सिंह नहीं है. इनके बजाए हार्दिक पंड्या भारतीय गेंदबाजों में पाकिस्तान का काल साबित हुए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस टीम के खिलाफ छह पारियों में 13 विकेट लिए हैं. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है. हार्दिक ने 12 की औसत और 7.50 की इकॉनमी से ये विकेट चटकाए हैं.

हार्दिक पंड्या T20I में पाकिस्तान के सामने नहीं रहे खाली हाथ

 

हार्दिक ने अभी तक जब भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला है तब वह कभी भी खाली हाथ नहीं रहे. इस स्टार ऑलराउंडर का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ ही सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. वैसे उन्होंने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 19 लिए हैं लेकिन मैच भी 20 खेले हैं. आठ रन पर तीन विकेट उनका पाकिस्तान के सामने सबसे अच्छा रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक T20I लेने वाले भारतीय

गेंदबाज मैच विकेट
हार्दिक पंड्या 7 13
भुवनेश्वर कुमार 7 11
अर्शदीप सिंह 4 7
इरफान पठान 3 6
जसप्रीत बुमराह 4 5

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ कब-कब लिए T20I विकेट

 

हार्दिक ने 2016 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन, टी20 वर्ल्ड कप में एक, 2022 एशिया कप में तीन व एक, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में तीन और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में दो विकेट लिए. 2021 टी20 वर्ल्ड कप इकलौता मौका है जब हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉलिंग नहीं की थी.

IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, तूफानी तेज गेंदबाज बाहर, अब तक तीन खिलाड़ी गंवाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share