पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर झटका लग सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पाकिस्तानी बोर्ड की इस मांग को ठुकरा सकता है. अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार है. लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि आईसीसी इस तरह की मांग पर ध्यान नहीं देता है. पीसीबी का कहना था कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान पायक्रॉफ्ट ने आईसीसी आचार संहिता तोड़ी. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से आकर कहा कि वह भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाए. इस मसले पर पाकिस्तानी बोर्ड तिलमिलाया हुआ था.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, रेफरी को हटाओ नहीं तो यूएई मैच का करेंगे बॉयकॉट
कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर एशिया कप में यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के बहिष्कार की धमकी दी थी. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीत व एक हार उसके नाम है. यूएई से मैच को छोड़ने का मतलब होगा कि उस मुकाबले के दो अंक भी गंवा देना. वे अंक यूएई को मिलेगा और वह सुपर-4 में चला जाएगा. पाकिस्तान-यूएई मैच में भी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी हैं.
आईसीसी को नहीं लगता मैच रेफरी ने गलती की
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक पायक्रॉफ्ट के मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन आमतौर पर इस तरह की मांग या निवेदन पर कार्रवाई नहीं होती है. आईसीसी का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाने को लेकर जो कुछ हुआ उसमें मैच रेफरी का बड़ा रोल नहीं था. उन्होंने बस संदेशवाहक का काम किया. अगर भारतीय टीम की तरफ से हाथ मिलाने से इनकार को कहा गया और उन्होंने पाकिस्तानी टीम को इस बारे में बताया तो उसमें कुछ गलत नहीं है.
आईसीसी सूत्रों का कहना है कि किसी एक टीम के कहने पर टूर्नामेंट या मुकाबले से मैच रेफरी या अंपायर को बदलने से एक गलत संदेश जाएगा. आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती हैं. माना जा रहा है कि 16 सितंबर को इस मामले पर आईसीसी की तरफ से प्रतिक्रिया आ सकती है.
क्या है मामला और कैसे बढ़ा विवाद
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से टॉस पर हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद मैच समाप्ति पर भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए. पाकिस्तान का कहना है कि मैच रेफरी ने उसके कप्तान से कहा कि भारत की तरफ से हाथ नहीं मिलाने का संदेश आया है. पाकिस्तान ने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाकर खेल भावना को चोट पहुंचाई. इसके बाद पीसीबी की तरफ से आईसीसी मैच रेफरी और भारत के खिलाफ आईसीसी में शिकायत की गई.
ADVERTISEMENT