ICC Rankings: भारतीय खिलाड़ी टी20 में बना दुनिया का नंबर 1 बॉलर, कुलदीप यादव ने भी लगाई लंबी छलांग

वरुण चक्रवर्ती टी20 रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी फायदा पहुंचा है. कुलदीप यादव ने भी 16 पायदान की छलांग लगाई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया है

वरुण चक्रवर्ती टी20 में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पहली बार आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने . चक्रवर्ती से पहले भारत के जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं . चक्रवर्ती ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ चार रन देकर एक और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया . इससे पहले वह फरवरी 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे .

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को धोया, 77 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास

हर मैच में तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं वरुण

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वह आईसीसी पुरूष टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं .’’ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 16 पायदान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर हैं जबकि स्पिन हरफनमौला अक्षर पटेल एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए .

बुमराह चार पायदान चढकर 40वें स्थान पर हैं . वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं जबकि अभिषेक शर्मा चार स्थान चढकर 14वें स्थान पर पहुंच गए .बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक टॉप पर बने हुए हैं जिन्होंने कैरियर के सर्वोच्च 884 रेटिंग अंक हासिल कर लिए . शुभमन गिल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं .तिलक वर्मा दो स्थान खिसककर चौथे और सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर हैं . इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं .

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी कमाल किया है. इसमें सुफियान मुकीम को चार पायदान का फायदा हुआ है और वो अक्षर पटेल से आगे हैं और 11वें नंबर पर हैं. वहीं अबरार अहमद ने 11 पायदान की छलांग लगाई है और 16वें पायदान पर पहुंचे हैं. अफगानिस्तान के नूर अहमद ने भी 8 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो सीधे 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद नंबर 5 पर खिसक गए हैं. जबकि जोफ्रा आर्चर ने तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वां पायदान हासिल कर लिया है.

PAK vs UAE : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को फिर से लिखा पत्र, यूएई के खिलाफ मैच खेलने से पहले की ये मांग, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share