IND vs BAN: अभिषेक शर्मा की तबाही, बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी छक्कों से तोड़ डाला रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा अब टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान छक्का लगाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा छक्कों के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं

अभिषेक ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. ऐसे में क्रीज पर ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आए और दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. अभिषेक शर्मा ने क्रीज पर उतरते ही छक्के- चौके की बरसात करनी शुरू कर दी. ऐसे में अभिषेक ने जैसे ही तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का ठोका उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

अभिषेक के नाम अब सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाते ही टी20 एशिया कप में अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने टी20 एशिया कप में 9 मैच खेलकर 12 छक्के लगाए थे. अभिषेक अब इस मामले में आगे निकल गए हैं और उनके नाम अब 17 छक्के हो चुके हैं.

अभिषेक की धांसू बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि भारत ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाए. वहीं अभिषेक ने 25 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और एशिया कप में दूसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद भी अटैक जारी रखा लेकिन अंत में ये बैटर 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हुआ. अभिषेक ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक अंत में रन आउट हो गए.

एशिया कप में 200 रन पूरे किए

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में 200 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बैटर बने हैं. अभिषेक को ऐसा करने के लिए 27 रन की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने छक्का ठोक ये कमाल किया. फिलहाल टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के नाम हैं. वहीं विराट कोहली ने 5 मैचों में 276 रन बनाए हैं. जबकि रिजवान के 281 रन हैं.

इसके अलावा अगर एशिया कप के ओवलऑल टी20 फॉर्मेट की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए 10 मैचों में कुल 429 रन बनाए हैं. रोहित 9 मैचों में 271 रन बना दूसरे नंबर पर हैं. अगर अभिषेक 99 रन और बना लेते हैं तो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे.

Women World Cup 2025: भारत दो बार फाइनल और दो बार सेमीफाइनल में हारा, वर्ल्ड कप में ऐसा रहा जीत-हार का रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share