IND vs ENG: भारत को वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले 153 रन से मिली हार, इंग्‍लैंड के 340 रन के जवाब में 187 रन पर सिमटी टीम

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में ना तो भारतीय टीम की गेंदबाजी में दम नजर आया और ना ही बल्‍लेबाजी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद उमा छेत्री

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने भारत को 341 रन का टारगेट दिया था.

भारतीय टीम 34 ओवर में 187 रन ही बना सकी.

भारतीय महिला टीम 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर इससे पहले भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप वार्म मैच में तगड़ा झटका लगा है. वार्म मैच में भारत को 153 रन से हार मिली. इंग्‍लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में भारतीय टीम की ना तो गेंदबाजी में दम नजर आया और ना ही बल्‍लेबाजी. 341 रन के जवाब में भारतीय टीम 34 ओवर में 187 रन पर सिमट गई.

पाकिस्‍तान की भारतीय टीम को गीदड़ भभकी, एशिया कप 2025 में दो बार की पिटाई भूला

पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 340 रन बनाए. कप्‍तान नैट साइवर-ब्रंट 104 गेंदों में 120 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गईं. वहीं एम्‍मा लैंब ने 60 गेंदों में 84 रन बनाए. एमी जोंस ने 39 रन और हीथर नाइट ने 37 रन की पारी खेली. क्रांति गौड ने 5 ओवर में 31 रन पर तीन विकेट लिए. जबकि रेणुका सिंह, अरुधंति रेड्डी, श्री चाराणी और स्‍नेह राणा को एक एक सफलता मिली.

भारत की खराब शुरुआत

341 रन के जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और हरलीन देओल के रूप में भारत को 19 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा. वह महज पांच रन ही बना पाई. इसके बाद उमा छेत्री ने वार्म अप में टीम की कप्‍तानी कर रही जेमिमा रॉड्रिग्‍स के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्‍कोर को 87 रन तक पहुंचाया. छेत्री 45 रन बनाकर आउट हुईं.

जेमिमा की पारी भी बर्बाद

उसके बाद जेमिमा ने ऋचा घोष के साथ पार्टनरशिप की और स्‍कोर को 131 रन तक पहुंचाया. ऋचा 21 रन पर पवेलियन लौट गईं और फिर भारत को 152 रन के स्‍कोर पर बड़ा झटका लगा. जेमिका 68 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गई. उनके पवेलियन लौटने के बाद तो पूरी टीम में बिखर गई. दीप्ति शर्मा 19 रन, स्‍नेह राणा तीन रन, क्रांति गौड जीरो, राधा यादव 6 रन, चाराणी 11 रन रन पर आउट हो गईं. फील्डिंग के दौरान अरुंधति रेड्डी चोटिल हो गई थी. उन्‍हें व्‍हीलचेयर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. जिस वज‍ह से वह बैटिंग के लिए नहीं आ पाईं और पूरी टीम 34 ओवर में 187 रन ही बना पाई.

Asia cup 2025: पाकिस्तान के कप्तान ने जीत के बाद भारत को दी चेतावनी, कहा- फाइनल में हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share