IND vs OMA : भारत की पहले बैटिंग, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किये दो बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs OMA : एशिया कप 2025 में दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Players from India and Oman

भारत और ओमान के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs OMA : भारत-ओमान के बीच मुकाबला

IND vs OMA : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs OMA : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और यूएई के बाद पाकिस्तान को भी हार का स्वाद चखाया. जिसके चलते टीम इंडिया अब सुपर-4 में जा चुकी है और उसका सामना अब ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में ओमान से है. अबू धाबी के मैदान में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI भी सामने आ गई है. जिसमें बुमराह की जगह हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की जगह आकाशदीप सिंह को मौका मिला.  

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया की बात करें तो उनके लिए गेंदबाज कुलदीप यादव लगता कहर बरपा रहे हैं. कुलदीप यादव अभी तक दो मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. जबकि उनके लिए अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अब टीम इंडिया बाकी बल्लेबाजों को भी ओमान के खिलाफ मौक़ा देना चाहेगी. जिसमें संजू सैमसन अभी तक बैटिंग करते नजर नहीं आए हैं.

भारत-ओमान के बीच पहला मुकाबला

भारत और ओमान के बीच बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का ये पहला मैच है. ओमान की टीम पहली बार टीम इंडिया का सामना करने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ओमान के खिलाफ बाकी खिलाड़ियों को आजमाकर रिहर्सल करना चाहेगी. ओमान की टीम को पाकिस्तान और यूएई से भी हार मिली थी. इसके चलते वह भारत के खिलाफ एशिया कप में पहली जीत हासिल करना चाहेगी.

टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

ओमान की Playing XI :- आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.

ये भी पढ़ें :- 

फिल सॉल्ट ने T20I में बल्ले से मचाई तबाही, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम

अफगानिस्तान से हार के बाद उनके कोच जोनाथन ट्रॉट का दर्द आया बाहर, कहा - आप ऐसे टूर्नामेंट नहीं जीत सकते जब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share