IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का मौका दिया. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट 171 रन बना लिए. लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवरों में ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह की लाइन- लेंथ बिगड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ साबित हुए बेहद महंगे, 9 साल का पुराना रिकॉर्ड टूटा
मैंने उनका इलाज कर दिया: अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा से जब उनकी बैटिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने चीजें बेहद सिंपल रखी थीं. जिस तरह वो मुझपर चढ़ रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया. ऐसे में यही एक तरीका था जिससे मैं उनका इलाज कर सकता था. अभिषेक ने आगे कहा कि, मैं शुभमन गिल के साथ स्कूल के दिनों से खेल रहा हूं. मैं इस पार्टनरशिप का इंतजार कर रहा था. हमें एक दूसरे की कंपनी पसंद है. हमें लग रहा था कि हम एक दिन कमाल करेंगे और वो दिन आज का था. जिस तरह से गिल पाकिस्तानी गेंदबाजों को अटैक कर रहे थे, मुझे काफी मजा आ रहा था. अगर आप किसी को इस तरह खेलते हुए देखते हो तो इससे आपको पता चलता है कि टीम कितना सपोर्ट कर रही है. टीम मेरा सपोर्ट करती है. इसलिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और अपनी टीम को जीत दिलाता रहूंगा.
भारतीय पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा- शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. गिल सिर्फ 3 रन से अपनी फिफ्टी से चूक गए. इस बैटर ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. गिल ने 8 चौके लगाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोके. अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्य बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि तिलक वर्मा ने 30, संजू सैमसन ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 7 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.
IND vs PAK: शुभमन गिल- अभिषेक शर्मा ने की हारिस रऊफ की धुनाई तो भड़का पाकिस्तानी गेंदबाज, खूब हुई गाली- गलौज, अंपायर को आना पड़ा बीच में, VIDEO
ADVERTISEMENT