पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में भारतीय फील्डर्स ने डुबोई लुटिया, पहले अभिषेक और फिर कुलदीप ने छोड़ा लड्डू कैच, VIDEO

IND VS PAK: अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने पावरप्ले में दो कैच टपकाए. दोनों ही आसान कैच थे. एक कैच साहिबजादा फरहान. वहीं दूसरा साइम अयूब का था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कैच ड्रॉप करने के दौरान अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव

Story Highlights:

भारतीय फील्डर्स ने पावरप्ले में बेहद खराब फील्डिंग की

भारतीय फील्डर्स ने इस दौरान दो कैच टपकाए

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने पाकिस्तानी बैटर की फिफ्टी करा दी. सुपर 4 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी मैच में एक ऐसा मौका आया जब पंड्या ने साहिबजादा फरहान को 0 पर आउट कर दिया था. लेकिन अभिषेक शर्मा ने कैच छोड़ दिया.

IND vs PAK: 'मूड कैसा है?', हैंडशेक विवाद के बीच रवि शास्‍त्री का पाकिस्‍तानी कप्‍तान से सवाल, सलमान आगा ने तुरंत बदल दी बात

अभिषेक ने टपकाया लड्डू कैच

हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टम्प की ओर गेंद डाली. ऐसे में फरहान ने इसे घुमाया लेकिन वो बैट का बॉटम कनेक्ट नहीं कर पाए. इस तरह गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहां अभिषेक शर्मा खड़े थे. अभिषेक दौड़ते हुए आए लेकिन आसान सा कैच लपक नहीं पाए. इस दौरान फरहान ने खाता भी नहीं खोला था. लेकिन बाद में जाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया.

कुलदीप ने भी दिया जीवनदान

5वें ओवर की चौथी गेंद वरुण चक्रवर्ती के पास साइम अयूब को पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन वो चूक गए. साइम अयूब 4 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी वरुण ने राउंड दी विकेट गूगली डाली जो उन्होंने सीधे हवा में खेल दी. ऐसे में टॉप एड्ज लगा और गेंद सीधे शॉर्ट फाइन पर लगे कुलदीप के पास गई. कुलदीप ने इस कैच को टपका दिया. ऐसे में ये बैटर अंत में 17 गेंदों पर 21 रन बनाने में कामयाब रहा. शिवम दुबे ने इस बैटर को आउट किया.

भारत- पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो पावरप्ले पाकिस्तान के नाम रहा क्योंकि साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने मिलकर टीम के स्कोर को 55 रन तक पहुंचा दियाय. पाकिस्तानी बैटर्स शुरुआत से ही आत्मविश्वास से लैस नजर आए. 

इसके अलावा 19वें ओवर में बुमराह की गेंद पर उप कप्तान शुभमन गिल ने भी कैच छोड़ा. बुमराह ने फहीम अशरफ को गेंद डाली. अशरफ ने पूरी ताकत से शॉट खेला जो सीधे गिल के हाथों में गई लेकिन गिल ने इस ड्रॉप कर दिया.

हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए फखर जमां तो अंपायर पर निकाला गुस्सा, कोच से की शिकायत, संजू सैमसन ने क्लीन कैच लेकर भेजा पवेलियन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share