IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये मैसेज

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं. दोनों पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने हो रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

suryakumar yadav

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबला ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिला. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए पहुंचे तो सूर्या ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब टॉस हुआ तब भी दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बिना यह मैच खेल रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए BCCI ने किया इंडिया ए टीम का ऐलान, RCB को विजेता बनाने वाला स्टार बना कप्तान, जानें शेड्यूल

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या ने मैच शुरू होने से कुछ घंटे ही भारतीय टीम को बता दिया था कि वह हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने इस बारे में सुबह ही फैसला किया था. सूर्या ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ हाथ मिलाने या नहीं मिलाने को लेकर किसी पर दबाव नहीं डालेंगे. खिलाड़ी अपना फैसला लेने को आजाद हैं. भारतीय खिलाड़ियों को जानकारी है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर देश में नाराजगी है. ऐसे में खिलाड़ी पूरी सावधानी और सतर्कता बरत रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की छाया में भारत-पाकिस्तान का मैच

 

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ऑपरेशन सिंदूर की छाया में हो रहा है. अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमला हुआ था. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. साथ ही कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने भी तबाह किए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे. चार-पांच दिन की अवधि में लगातार ड्रोन अटैक हुए थे. इसके बाद एशिया कप का आयोजन मुश्किल में पड़ गया था.

भारत सरकार ने बीसीसीआई को एशिया कप और पाकिस्तान से खेलने की अनुमति दे दी. हालांकि भारत में इस कदम के चलते काफी नाराजगी है. कई राजनीतिक दल और लोग इसके विरोध में हैं. 

IND vs AUS: IPL में धूम मचाने वालों के लिए खुले भारतीय टीम के दरवाजे, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जानिए किन-किनकी खुली किस्मत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share