IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का विस्फोटक बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स का ध्यान...

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's batting coach Sitanshu Kotak in frame

सितांशु कोटक

Story Highlights:

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : टीम इंडिया के बैटिंग कोच का बयान

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के लिए पहले मैच में यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए तो शिवम दुबे ने भी तीन विकेट लेकर कमाल कर दिया. अब आत्विश्वास से लबरेज टीम इंडिया का सामना अगले मैच में पाकिस्तान से होना है. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया में जहां बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है. वहीं टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने अब बड़ा बयान दिया.

सितांशु कोटक ने क्या कहा ?

भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर कहा,

हम यहां पर सिर्फ खेलने आए हैं. हमारे सभी प्लेयर्स का ध्यान सिर्फ खेलने पर है. मुझे नहीं लगता कि उके मन में खेलने के अलावा और कुछ भी है. हमको जो कम दिया गया है, हम उसे करेंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होगा मुकाबला

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं. शायद इसका असर दुबई में भी देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. इसके पीछे का कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना भी बताया. लेकिन टिकटों की कम बिक्री से सभी परेशान हैं.

9 बार भारत जीत चुका है खिताब

एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया अभी तक कुल आठ बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. जबकि एक बार टी20 फॉर्मेट वाला एशिया कप भी टीम इंडिया जीत चुकी है. पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान

हार्दिक, रिंकू सहित तमाम खिलाड़ियों ने दिया ब्रोंको टेस्ट, संजू सैमसन को मिली शाबाशी, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share