Ind vs Pak, Asia Cup Final predicted XI: हार्दिक पंड्या पर सस्‍पेंस, जसप्रीत बुमराह की वापसी! पाकिस्‍तान के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्‍लेइंग इलेवन?

Ind vs Pak, Asia Cup Final predicted XI: हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में चोटिल हो गए थे. वह एक ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल.

फाइनल में जसप्रीत बुमराह की वापसी.

Ind vs Pak, Asia Cup Final predicted XI: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में टकराएगी. जहां सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची, वहीं सलमान आगा की टीम लड़खड़ाते हुए फाइनल में आई. फाइनल के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे. जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर फोर मैच में आराम दिया गया था. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह बुमराह और शिवम दुबे की वापसी की संभावना है.

नेपाल ने रचा इतिहास, दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍ट इंडीज को 19 रन से पीटा

हालांकि हार्दिक पंड्या को सस्‍पेंस है. उनकी फिटनेस को लेकर सवाल है. श्रीलंका के खिलाफ उन्‍होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की थी और फिर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. पंड्या के अलावा अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा था, मगर भारतीय कोच का कहना है कि अभिषेक शर्मा खेलने के लिए तैयार हैं.

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

टूर्नामेंट में तीसरी बार मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्‍तान की टीम तीसरी बार आमने- सामने हो रही है. इससे पहले ग्रुप स्‍टेज और फिर सुपर फोर में दोनों का मुकाबला हुआ. ग्रुप स्‍टेज में भारत ने सात विकेट और सुपर फोर में छह विकेट से पाकिस्‍तान को पीटा था.

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफर की बात करें तो ग्रुप ए में यूएई, पाकिस्‍तान और ओमान के खिलाफ अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर रहा. इसके बाद सुपर चार में पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका को मात दी और सुपर फोर में भी टॉप पर रहा. वहीं पाकिस्‍तान की बात करें तो ग्रुप ए में उसे अपने तीन में से एक मैच में हार मिली थी. वहीं सुपर फोर में भी वह एक मैच रहा और दूसरे नंबर पर रहा.

IND vs PAK फाइनल से पहले ही वसीम अकरम ने मानी हार, कहा - भारत ही खिताब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share