IND vs PAK फाइनल से पहले बुरी फॉर्म में चलने वाले सूर्यकुमार यादव को सुनील गावस्कर ने दी बड़ी सलाह, कहा - कम से कम 3 या 4 गेंद तो...

सूर्यकुमार अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं और उनकी बैटिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनको बड़ी सलाह दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल

IND vs PAK Final : सूर्यकुमार यादव की बुरी फॉर्म जारी

IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच अब एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं. भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म बन चुकी है. सूर्यकुमार अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं और उनकी बैटिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.

सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को क्या सलाह दी ?

स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव और उनकी बुरी फॉर्म को लेकर कहा,

इसमें कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी है. मैं बस उनको यही सलाह दूंगा कि कंडीशन का आकलन करने के लिए तीन से चार गेंद को अच्छे से देखकर खेलें. इस दौरान उनको उछाल, स्पीड और टर्न सब कुछ भांपना होगा. जबकि डगआउट से बैठकर भी देखना होगा कि मैदान में कैसा गेम चल रहा है. इससे उनको मदद मिल सकती है.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

कभी-कभी अगर कोई बल्लेबाज आगे होता है तो ऐसा लगता है कि पिच में कुछ नहीं है. लेकिन अपना नैचुरल खेल खेलने से पहले कंडीशन का आकलन करने के लिए कुच गेंद खेलना हमेशा बेहतर होता है.

सिर्फ 71 रन ही बना सके हैं सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात करें तो अभी तक वह कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बीते छह मैचों में छह जीत दर्ज की. लेकिन सूर्यकुमार यादव अभी तक ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में सबसे अधिक 47 रन की नाबाद पारी ही खेल सके हैं. सूर्यकुमार अभी तक 7*, 47*, 0, 5, 12 रन की ही पारियां खेल सके हैं. यानि पांच पारियों में उनके नाम सिर्फ 71 रन ही दर्ज हैं. अब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को नौवीं बार एशिया को का खिताब जिताना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल की तरह खेलने के लिए क्‍यों कहा गया?

सूर्या का दिल जीतने वाला कदम , श्रीलंका पर जीत के बाद किया ये काम, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share