IND vs PAK : एशिया कप 2025 फाइनल की ट्रॉफी देने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी, क्या भारत जीतने के बाद उनके हाथ से लेगा खिताब?

IND vs PAK : 41 साल बाद एशिया कप 2025 के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा और टीम इंडिया जीती तो मोहसिन नकवी को करना होगा किनारे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ACC chief and PCB chairman Mohsin Naqvi in this frame

मोहसिन नकवी

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की जंग

IND vs PAK Final : 41 साल बाद फाइनल में कड़ी टक्कर

IND vs PAK Final : 41 साल बाद एशिया कप 2025 के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जहां जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया अभी तक छह मैचों में छह जीत दर्ज करके खिताब जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. अब टीम इंडिया अगर पाकिस्तान के सामने एशिया कप की ट्रॉफी जीतती है तो क्या भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उनेक हाथ से ट्रॉफी लेंगे? ये सबसे बड़ा सवाल बन गया है. क्योंकि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की वेबसाइट में साफ़ लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ही विजेता कप्तान को ट्रॉफी सौंपेंगे.

पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला रहे भारतीय

दरअसल, ट्रॉफी की जंग से पहले उसे मोहसिन नकवी के हाथ से लेने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों का यही स्टांस रहा और उन्होंने मैच तो खेला लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ना तो हाथ मिलाया और ना ही कोई बातचीत करते नजर आए. इस तरह सवाल उठने लगा है कि जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से एशिया कप जीतने के बाद ट्रॉफी कैसे ले सकते हैं.

मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?

एसीसी के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन नकवी ने कहा कि वह इस बड़े फाइनल के लिए काफी उत्साहित हैं और विजेता कप्तान को फाइनल के बाद ट्रॉफी देने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.

ट्रॉफी जीत के बाद मोहसिन नकवी को करना होगा किनारे

पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के इस बयान के बाद से ही सवाल उठ रहा है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीतती है तो फिर मोहसिन नकवी को कैसे किनारे लगाएगी. इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आई है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया के जीतने के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान क्या होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK Final : पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - मैदान में अगर उनके सामने...

Asia Cup 2025 : IND vs PAK के फाइनल में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को खिलाने पर इरफ़ान पठान ने दिया जोर, कहा - दबाव में वो सटीक यॉर्कर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share