Asia cup 2025: ब्रोंको टेस्‍ट के बाद टीम इंडिया के लिए अब 'गोलकीपर ड्रिल', पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले क्‍यों पड़ी खास तैयारी की जरूरत?

IND vs PAK, Asia cup 2025: टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान फील्डिंग कोच टी दलीप ने बल्लेबाजी नेट से कुछ दूर गोलपोस्ट के आकार का एक सेफ्टी नेट लगाया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस के वक्‍त हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले गोलकीपर ड्रिल की.

प्‍लेयर्स ने गोलकीपर ड्रील के दौरान कैच की प्रैक्टिस की.

पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के हाईवोल्‍टेज मैच से पहले भारतीय टीम खास तैयारी में बिजी हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस में नई ड्रिल को शामिल किया गया. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दलीप ने भारतीय क्रिकेटरों की मैदान में गैप कम करने की क्षमता बढ़ाने के लिए इस ड्रिल को शुरू किया गया.

Asia cup 2025: 'हमारी बी भी पाकिस्‍तान को धूल चटा देगी', IND vs PAK मैच से पहले गरजा पूर्व भारतीय गेंदबाज, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर भी कही बड़ी बात

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार यह एक गोलकीपर ड्रिल है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान बल्लेबाजी नेट से कुछ दूर टी दिलीप ने गोलपोस्ट के आकार का एक सेफ्टी नेट लगाया हुआ था. हर फील्‍डर का काम अपने टारगेट को बचाना था और दिलचस्प बात यह थी कि कैचिंग की प्रैक्टिस नई गेंदों से की जा रही थी. इस अभ्यास के लिए नई गेंद का इस्तेमाल इसलिए किया गया, क्योंकि वह थोड़ी तेज होती है.

पांच-पांच कैच के दो सेट

हर खिलाड़ी पांच-पांच कैच के दो सेट ले रहा था और नेट्स पर बल्लेबाजी करने की तरह ही वे गार्ड भी बदल रहे थे. हार्दिक पंड्या से एक कैच छूट गया, मगर इसके बाद उन्‍होंने एक शानदार कैच पकड़ा और तुरंत फील्डिंग कोच टी दिलीप को गले लगा लिया. हार्दिक के बाद उपकप्तान शुभमन गिल और रिंकू सिंह भी बैटिंग प्रैक्टिस करने के बाद फील्डिंग कोच की नई ड्रिल में शामिल हुए.

इस दौरान गिल ने फुल स्‍ट्रेच करके चार कैच लिए. वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह अपने पहले सेट में संघर्ष करते नजर आए, मगर दूसरे सेट में उन्‍होंने गिल की मदद से शानदार किया. दिन की शुरुआत सभी 15 भारतीय खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटने के साथ हुई. हर ग्रुप को तीन टारगेट दिए थे. इससे पहले टीम इंडिया में ब्रोंको टेस्‍ट शुरू किया गया. टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने खिलाड़ियों के लिए नई फिटनेस ड्रिल को शामिल किया. जिसमें उनकी निगरानी में खिलाड़ी 60 मीटर की स्प्रिंट कर रहे थे और एक निश्चित क्रम में आगे-पीछे दौड़कर 240 मीटर की दूरी तय करने के लिए इसे चार बार कर रहे थे.

ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्‍ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्‍लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share