IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच कितने मैच और खेले जाएंगे? यहां जानें सब कुछ

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत ने ग्रुप स्‍टेज ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अपनी दूसरी जीत हासिल की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान के विकेट का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप स्‍टेज में आमने-सामने हुई.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच दो मैच और खेले जा सकते हैं.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन ग्रुप मैच खेला गया, जहां सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में भारत ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बार और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकता है. ग्रुप मैच में पाकिस्‍तान पर जीत हासिल करके भारतीय टीम ने सुपर फ़ोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है. ग्रुप स्‍टेज के बाद भारतीय टीम सुपर फ़ोर और फ़ाइनल दोनों में पाकिस्तान से भिड़ सकती है. इसकी काफी संभावना है कि एशिया कप फ़ाइनल दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच हो सकता है.

'उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला, मैं जानता हूं कि...', कुलदीप यादव की टी20 टीम में धमाकेदार वापसी पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

भारत अपना आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा. अगर भारत यह मैच जीत जाता है और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को हरा देता है तो भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को होने वाले सुपर फ़ोर मैच में भिड़ सकते हैं. एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए की टॉप दो टीमें 21 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ती हैं, तो भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं.

फाइनल की भी संभावना

वहीं अगर दोनों टीमें सुपर फ़ोर में टॉप दो स्‍थान पर रहती हैं तो वे 28 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी. फिलहाल भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में पहले और दूसरे स्थान पर हैं. भारत के दो मैचों में चार अंक हैं और पाकिस्तान के दो मैचों में दो अंक हैं. भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराया है, जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत से हार गया.

भारत और पाकिसतान के बीच ग्रुप स्‍टेज में खेले गए मुकाबले की बात करें तो सूर्या की टीम ने 15.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने 25 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, रोने लगे शोएब अख्तर, टीवी पर दुखड़ा रोया, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share