IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में फिर से महामुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद उनसे हाथ नहीं मिलाया. जिसके चलते नो हैंडशेक विवाद बढ़ता गया और पाकिस्तान ने फिर ड्रामा फैला दिया. भारत के हाथ नहीं मिलाने से नाराज कप्तान सलमान अली आगा ने फिर से उनके खिलाफ खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मैच रेफरी को लेकर पाकिस्तान की नहीं चली
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने तमाम ड्रामा फैलाया और इसके चलते यूएई के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम एक घंटे देर से मैदान में आई. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान मैच रेफरी का रोल निभाने वाले एंडी पॉयक्रॉफ्ट को हटाने की मांग रखी थी. लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया तो पाकिस्तान ने मैच को बॉयकॉट करने का प्रयास किया. लेकिन तमाम बातचीत के बाद पाकिस्तान की टीम मैदान में आई और उसने यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करके भारत के सामने फिर से मुकाबला खेलने का मौका हासिल कर कर लिया.
सलमान ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से जब भारत के खिलाफ एक और मैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग अब हर एक तरह के चैलेंज के लिए तैयार हैं. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. अगर हम पिछले कुछ महीनों जैसा क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा कर सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान में फिर से मुकाबला
एशिया कप 2025 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया था. ये दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सुपर-4 में जा चुकी हैं. भारत का सामना अब सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान से 21 सितंबर को होगा. इसके अलावा ग्रुप-बी से आने वाली दो टीमों से भी टीम इंडिया सुपर-4 में मैच खेलेगी. टीम इंडिया अब सुपर-4 में जीत दर्ज करके 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...
ADVERTISEMENT