'IND vs PAK मैच मैंने ज्यादा नहीं खेले', टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद संजू सैमसन ने बैटिंग को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में संजू सैमसन ने 24 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि प्रेशर काफी अधिक था तो मजा आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Story Highlights:

IND vs PAK : संजू सैमसन ने एशिया कप में 132 रन बनाए

IND vs PAK : 10 साल में संजू सैमसन खेले 49 टी20 मैच

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में संजू सैमसन ने बीच में आकर 24 रन की अहम पारी खेली. जिसके चलते टीम इंडिया ने 20 रन में तीन विकेट गिरने के बाद वापसी करते हुए अंत में शानदार जीत दर्ज की. संजू ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 57 रन की साझेदारी से पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला. इसके बाद संजू ने कहा कि उन्होंने ज्यादा भारत और पाकिस्तान के मैच खेले नहीं तो इतने अधिक प्रेशर के बारे में पता नहीं था.

संजू सैमसन ने क्या कहा ?

भारत और पाकिस्तान के मैच में प्रेशर को लेकर संजू सैमसन ने एशियाई चैंपियन बनने के बाद कहा,

इतने अधिक प्रेशर का अंदाजा नहीं था और सच में मजा आया. मैंने ज्यादा भारत-पाकिस्तान मैच नहीं खेले हैं. इसलिए मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और खुद को शांत रखा. नर्वस पर कंट्रोल करके बैटिंग करना सही रहा. इतने सालों से आईपीएल के जरिये यही सब तो सीखा है. तिलक के साथ शानदार साझेदारी हुई.

संजू सैमसन को किसके लिए छोड़नी पड़ी ओपनिंग ?

संजू सैमसन अभी तक टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे. ओपनिंग में आकर संजू ने तीन शतक भी लगाये, लेकिन शुभमन गिल की एक साल बाद वापसी से उनको इस टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ा.

संजू सैमसन ने एशिया कप में कितने रन बनाए ?

संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर सभी सात मैच खेले. इस सात मैचों में संजू सैमसन की बैटिंग सिर्फ चार बार आई और उन्होंने 132 रन बनाए. जिसमें 56 रन ओमान के खिलाफ उनकी बेस्ट पारी रही. संजू ने सात चौके और सात छक्के लगाये.

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन की बात करें तो वह भारत के लिए उन्होंने साल 2015 में टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वह भारत के लिए 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 993 रन बना चुके हैं. जबकि 16 वनडे में संजू के नाम 510 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच 6 दिन बाद फिर महामुकाबला, जानिए कब, कहां और किस एप में होगी Live Streaming

'नो हैंडशेक' कंट्रोवर्सी पर फिर से रोये पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, कहा - हमसे हाथ नहीं मिलाने से बेइज्जती...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share