Asia cup 2025: भारत ने कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएई को अपने पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की पूरी टीम को 13.1 ओवरों में सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया. ऐसे में बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन, शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन और सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर 7 रन ठोक 4.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
ADVERTISEMENT
Asia cup 2025: Asia cup 2025: भारत का तूफानी प्रदर्शन, UAE को रौंदकर हासिल किया T20 इतिहास का सबसे तेज रन चेज
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तान को चेतावनी
भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, मैंने इसलिए पहले गेंदबाजी चुनी क्योंकि मैं देखना चाहता था कि विकेट कैसा प्रदर्शन कर रही है. दूसरी पारी में विकेट ऐसी ही थी. लड़कों ने कमाल का खेल दिखाया. हम मैदान पर एटीट्यूड और अच्छी एनर्जी दिखाना चाहते थे. कई लड़के हाल ही में यहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आए थे. लेकिन इस दौरान विकेट धीमी थी. फिलहाल यहां काफी गर्मी है और कुलदीप ने कमाल का खेल दिखाया. वहीं हार्दिक, दुबे और बुमराह ने भी अच्छा सपोर्ट दिखाया.
सूर्य ने अभिषेक शर्मा को लेकर कहा कि, इसलिए ये बैटर फिलहाल इस फॉर्मेट का नंबर 1 बैटर है. वो टोन सेट करते हैं. चाहे हम 200 चेज कर रहे हों या फिर 50, वो ऐसी ही बैटिंग करते हैं. विश्वास नहीं होता. सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
भारत की ओर से सबसे धांसू गेंदबाजी कुलदीप यादव ने की. कुलदीप ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं बुमराह ने 3 ओवरों में 19 रन दिए और 1 विकेट लिया. इसके अलावा वरुण, अक्षर को भी एक- एक विकेट मिले. मैच में शिवम दुबे भी छाए और उन्होंने 2 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट लिए. यूएई की तरफ से अलिशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए.
IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप की फिरकी, शिवम दुबे की बॉलिंग से यूएई तबाह, भारत के सामने बनाया सबसे छोटा टी20 स्कोर, सूर्या की टीम 27 गेंद में जीती
ADVERTISEMENT