Asia cup 2025: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गूंजा संजू सैमसन का नाम, श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद मिला सम्‍मान

India vs Sri lanka, Asia cup 2025: संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 169.56 की स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा के बाद उनकी दूसरी सबसे बेहतर स्‍ट्राइक रेट थी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ मैच चुना गया.

सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 23 गेंदों में 39 रन बनाए थे.

भारत ने एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर फोर मैच श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीता, जिसके बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में संजू सैमसन का नाम गूंजा. उन्‍हें जीत के बाद बड़ा सम्‍मान मिला. सूर्यकुमार यादव की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में 20 ओवर में श्रीलंका की टीम भी इतने ही रन बना पाई. इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया और श्रीलंका ने पांच गेंदों में दो रन पर अपने दो विकेट दिए. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हसरंगा की पहली गेंद पर तीन रन जोड़कर भारतीय टीम को जीत दिला दी.

टीम इंडिया के कोच ने फाइनल से पहले खोली शाहीन की पोल, कहा- अब अभिषेक...

इसके बाद ड्रेसिंग रूम में संजू सैमसन बीसीसीआई का इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. बीसीसीआई का इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का मेडल उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से परे किसी खेल में सबसे निर्णायक योगदान देते हैं. सैमसन ने महज 23 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को 202/5 के स्कोर तक पहुंचाया था, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सकोर भी है.

भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार से सैमसन को मेडल पहनाया. सैमसन ने कहा- 

यह छोटी सी सराहना हम सभी के लिए बहुत मायने रखती है और व्यक्तिगत रूप से मुझे इस ड्रेसिंग रूम में आकर बहुत गर्व हो रहा है. मुझे योगदान देने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने में बहुत खुशी हो रही है, जैसा कि हम सभी करते हैं. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

भारत के 92/3 के स्कोर पर नौवें ओवर में क्रीज पर आकर सैमसन ने 169.56 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जो टीम के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा के बाद दूसरी सबसे बेहतर स्‍ट्राइक रेट थी. सैमसन ने अपनी तूफानी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. सैमसन इसी के साथ इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. उन्‍होंने धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. सैमसन के नाम 48 पारियों में 55 छक्के हो गए हैं, जबकि धोनी के 85 पारियों में 52 छक्के थे.

वीमंस वर्ल्‍ड कप के इतिहास में किन कप्‍तानों ने दो बार जीता खिताब? ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज के नाम अनोखा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share