Asia cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है. ऐसे में सबसे बड़ी खबर यही है कि संजू सैमसन को पहला मैच मिल गया है.
ADVERTISEMENT
यूएई नहीं, बल्कि भारत को इस एक शख्स से है सबसे बड़ा खतरा, 2007 में बना चुका है धोनी एंड कंपनी को चैंपियन
हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और यूएई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच एक मुकाबले में आमना-सामना हुआ है. इसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की है. दोनों टीमें 2016 एशिया कप टी20 में टकराई थीं. दोनों टीमें 2015 वर्ल्ड कप में वनडे में आखिरी बार भिड़ी थीं.
क्या बोले दोनों कप्तान
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट फ्रेश नजर आ रही है. उमस भी काफी ज्यादा है. हो सकता है बाद में ओस मिले. हम यहां पहले ही आ गए थे और हमने एक दिन के ऑफ के साथ 3-4 अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए. वहीं यूएई के कप्तान वसीम ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिच फ्रेश नजर आ रही है. गेंद शायद कुछ मदद करे. हमारे लिए ट्राई सीरीज अच्छी रही थी. हमने वहां से पॉजिटिव पाइंट लिए हैं. हम अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ उतर रहे हैं. 4 तेज गेंदबाज और स्पिनर.
बता दें कि टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव मस्ती के मूड में नजर आए. सूर्य ने यूएई के कप्तान को सिक्का हवा में उछालते हुए कहा कि, यहां मत देखो. इसके बाद उन्होंने सिक्के को हवा में उछाल दिया. बता दें कि टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हैं. हालांकि अर्शदीप को मौका नहीं मिला. वहीं कुलदीप और वरुण को मौका मिला है. जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन खेल रहे हैं. संजू मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
यूएई की प्लेइंग 11: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह
Asia Cup 2025: 'अबू धाबी में खेलना और दुबई में रहना, यह तो ठीक नहीं', एशिया कप शेड्यूल पर बरसे श्रीलंका-अफगानिस्तान के कप्तान
ADVERTISEMENT