Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम चार सितंबर को एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होगी. भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. यूएई रवाना होने से पहले भारत के एशिया कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए ध्रुव जुरेल बीमार हो गए हैं. उन्हें डेंगू हो गया है, जिस वजह से वह दलीप ट्रॉफी की सेंट्रल जोन टीम से भी बाहर हो गए हैं, जो चार सितंबर से वेस्ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. ऐन वक्त पर सेंट्रल जोन को कप्तानी बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. वही उनकी जगह विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
'तिलक वर्मा इंतजार कर सकते हैं लेकिन संजू सैमसन...', मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की Playing XI को लेकर दिया विस्फोटक बयान
जुरेल को पहले सेंट्रल जोन टीम का कप्तान बनाया गया था, मगर डेंगू होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए हैं. इस बदलाव के बाद वाडकर को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें इस साल के शुरुआत में विदर्भ को तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बावजूद चयन के दौरान विवादास्पद रूप से नजरअंदाज कर दिया गया था.
टीम में दो बदलाव
बेंगलुरू में क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में शानदार जीत के बाद सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि सेमीफाइनल से पहले टीम को दो बड़े बदलावों से जूझना पड़ा. जुरेल की बीमारी के कारण चयनकर्ताओं को वाडकर को टीम में शामिल करना पड़ा, वहीं भारत के एशिया कप 2025 की प्रतिबद्धताओं के कारण स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी टूर्नामेंट से हट गए हैं. नतीजतन तेज गेंदबाज यश ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है, जो पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे. क्वार्टर फाइनल में कप्तानी पारी खेलने वाले रजत पाटीदार टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे.
हालांकि जुरेल एशिया कप के लिए चार सितंबर को रवाना होने वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. रिजर्व प्लेयर्स टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं जाएंगे. जरूरत पड़ने पर ही रिजर्व प्लेयर्स को यूएई भेजा जाएगा.
विराट कोहली ने RCB की ट्रॉफी जीत के बाद होने वाली भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, कहा - वो सबसे खुशी का दिन था जो...
ADVERTISEMENT